Saturday, June 3, 2017

एमआईसी सदस्य और महापौर ‘पुत्र’ ने बचाई अवैध बिल्डिंग

 - नोटिस जारी होने के बाद रूकवाई रिमूवल
इंदौर. विनोद शर्मा ।
एक तरफ निगमायुक्त की सख्ती ने अच्छे-अच्छे बिल्डरों की नींद उड़ा रखी है वहीं तथाकथित महापौर पुत्र और कुछ नेताओं की मेहरबानी सख्ती पसंद अधिकारियों के लिए अडंगा और भू-माफियाओं के लिए कवच साबित हो रही है। इसका उदाहरण है आलापुर में तीथरथबाई कलाचंद स्कूल के पास स्वीकृत नक्शे के विपरीत बनाई गई दो इमारते हैं जिन्हें रिमूवल नोटिस मिलने के बाद कार्रवाई रूकवाई गई।
मामला मोहनलाल पिता हरचमल बुलानी के प्लॉट नं. 25/1/2 आलापुरा और जरीना पति मजहर हुसैन महरीन के प्लॉट नं. 24/2 पर बन रही बिल्डिंगों का है। नक्शे के विपरीत किए गए अवैध निर्माण की शिकायत और जांच में पुष्टि के बाद भवन अधिकारी महेश शर्मा और भवन निरीक्षक जे.पी.सिंह ने भवन निर्माताओं को नोटिस थमाया था लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिली। इसीलिए 5 मई रिमूवल की तारीख मुकरर्र की गई थी लेकिन कार्रवाई हुई नहीं। कारण जानने के लिए जब दबंग दुनिया ने पड़ताल की तो पता चला कि 24/2 पर आकार ले रही बिल्डिंग की रिमूवल एक एमआईसी सदस्य  के फोन पर रोकी गई। वहीं दूसरी 25/1/2 पर तन रही बिल्डिंग को किसी व्यक्ति ने महापौर मालिनी गौड़ का बेटा बनकर फोन किया और रिमूवल रूकवाई।
कार्रवाई पर लगे ब्रेक पर उठे सवाल
-- रिमूवल का नोटिस जांच में निर्माण की गड़बड़ पाये जाने के बाद दिया जाता है ऐसे में फिर नोटिस जारी होने के बाद कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
-- नगर निगम की जांच रिपोर्ट गलत थी या रिमूवल नोटिस?
-- यदि किसी के फोन पर कार्रवाई रूकी तो फिर उनके नाम सार्वजनिक क्यों नहीं किए गए जो बिल्डरों के मसीहा बनकर सामने आए? नाम को लेकर भवन अधिकारी और भवन निरीक्षक चूप्पी क्यों साध गए?
ऐसी है मंजूर हुई थी बिल्डिंगे
प्लॉट नं. 25/1/2
मालिक : मोहनलाल हरचमल बुलानी, रेशमा मोहनलाल बुलानी, दिनेश मोहनलाल बुलानी, कमलेश मोहनलाल बुलानी, हितेश मोहनलाल बुलानी और पलक कमलेश बुलानी।
नक्शा स्वीकृत : 3030/आईएमसी/जेड-12/डब्ल्यू-61/2016
दिनांक : 17 अगस्त 2016
पूरा मामला : 3491 वर्गफीट प्लॉट पर 1242 वर्गफीट के ग्राउंड कवरेज के साथ 4817 वर्गफीट निर्माण की मंजूर किया गया था। सामने 6 मीटर और पीछे 6.93 मीटर एमओएस छोड़ा जाना था। मंजूरी के विपरीत बुलानी परिवार ने एमओएस हजम कर लिया। पार्किंग भी नहीं बख्शी। बीच में भी मनमाना निर्माण किया। बिल्डिंग निर्माणाधीन है।
-------
प्लॉट नं. 24/2
मालिक :  जरिना पति मजहर हुसैन मेहरीन, मजहर हुसैन  पिता नोमान अली मेहरीन निवासी 1121 खातीवाला टैंक सेफीनगर
नक्शा स्वीकृत : 2938/आईएमसी/जेड-12/डब्ल्यू-61/2016
दिनांक : 27 जुलाई 2016
पूरा मामला : 3100 वर्गफीट प्लॉट पर 1769 वर्गफीट के ग्राउंड कवरेज के साथ 4768 वर्गफीट निर्माण की मंजूर किया गया था।  पीछे 3.05 मीटर एमओएस छोड़ा जाना था। मंजूरी के विपरीत बेहरीन ने भी मनमाना निर्माण किया।

No comments:

Post a Comment