कहा काम रोकें और अवैध निर्माण हटाएं
इंदौर. चीफ रिपोर्टर ।
निगम मुख्यालय से महज 100 मीटर दूर ही स्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण करने वाले बसंतीबाई पति विमलचंद जैन को नगर निगम ने कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। नोटिस में यह स्पष्ट कर दिया है कि निर्माणाधीन भवन का निर्माण रोकें । पहले अवैध निर्माण हटाएं, फिर काम शुरू करें। अन्यथा रिमुवल की कार्रवाई की जाएगी।
एमजी रोड स्थित प्लॉट नं. 474 (श्रीकृष्ण कॉम्पलेक्स के ठीक सामने) निगम मुख्यालय से 100 मीटर नजदीक किस तरह स्वीकृत नक्शे के विपरीत मनमाना निर्माण हो रहा है? इसका खुलासा दबंग दुनिया ने 14 अपै्रल 2017 को ‘100 मीटर दूर ही अवैध बिल्डिंगों की नगर निगम को ख्ुाली चुनौती’ और 19 अपै्रल को ‘कार्रवाई तो दूर 114 प्रतिशत अवैध मार्केट का काम तक नहीं रूकवाय सके निगम अधिकारी’ शीर्षक से प्रकाशित समाचार में की थी। इसके बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर भवन अधिकारी विवेश जैन ने बुधवार को बिल्डिंग बनाने वाले जैन परिवार को नोटिस थमाते हुए निर्माण रूकवा दिया।
दे दिया नोटिस
मौके का निरीक्षण करने के बाद निर्माणाधीन बिल्डिंग में गड़बड़ियां सामने आई थी जिनके आधार पर भवन निर्माता को नोटिस जारी कर दिया गया है। अवैध निर्माण हटाया जाएगा।
विवेश जैन, भवन अधिकारी
मामले में दर्ज हुई है शिकायतें
- पूर्व पार्षद परमानंद सिसोदिया ने बीते दिनों कलेक्टर से लेकर निगमायुक्त तक प्लॉट नं. 475-476 के साथ ही 474 पर जारी अवैध निर्माण की शिकायत की थी।
- जेल रोड रहवासी संघ के मिलिंद रानडे ने जनसुनवाई के साथ सीएम हैल्पलाइन पर शिकायत (3680851 ) दर्ज कराई।
- कांग्रेस नेता सन्नी पठारे ने भी सीएम हैल्पलाइन पर शिकायत (3626567) दर्ज कराई।
- सुमित यादव भी मामले में जनसुनवाई के साथ सीएम हैल्पलाइन पर शिकायत (3678295) दर्ज कराई।
ने भी मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान प्लॉट नं. 474 पर जारी भवन निर्माण की शिकायत नगर निगम अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह को की। सिंह ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। मामले में तीन अलग-अलग शिकायतें 3678295 (जो कि सुमीत यादव ने की) और 3680851 जो कि मिलिंद रानडे ने की। तीसरी शिकायत 3626567 कांग्रेस नेता सन्नी पठारे ने की। सभी शिकातयों के अनुसार जयलालचंद द्वारा प्लॉट पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण किया जा रहा है।
यह है पूरी शिकायत
एमजी रोड प्लॉट नं. 474 राजस्व रिकार्ड के अनुसार बसंतीबाई पति विमलचंद जैन ‘जो कि पूर्व पार्षद विनय बाकलीवाल के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं’, के इस प्लॉट का कुल क्षेत्रफल ही 649.59 वर्गफीट है। इस प्लॉट पर 60 प्रतिशत ग्राउंड कवरेज और 1.5 एफएआर के साथ नगर निगम ने 1 सितंबर 2016 को ग्राउंड+मेजेनाइन+2 बिल्डिंग का नक्शा (क्र.3238/आईएमसी/जोन3/वार्ड58) मंजूर किया था। कुल 1052 वर्गफीट व्यावसायिक निर्माण स्वीकृत हुआ जबकि निगम प्रशासन को जेब में रखकर जैन परिवार ने कंस्ट्रक्शन किया 2250 वर्गफीट।
जांच हो निगम अधिकारियों की भूमिका की
शिकायतकर्ताओं के अनुसार नगर निगम के जोनल अधिकारी विवेश जैन और उनके अधिनस्थों ने बिल्डिंग का आर्थिक संबंधों के आधार पर संरक्षण दे रखा है। अधिकारी शिकायतों को नजरअंदाज करते हैं और यदि मामला आला अधिकारियों तक पहुंचता है तो शिकायतकर्ता को ब्लैकमेलर बता दिया जाता है। कार्रवाई नहीं की जाती।
इंदौर. चीफ रिपोर्टर ।
निगम मुख्यालय से महज 100 मीटर दूर ही स्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण करने वाले बसंतीबाई पति विमलचंद जैन को नगर निगम ने कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। नोटिस में यह स्पष्ट कर दिया है कि निर्माणाधीन भवन का निर्माण रोकें । पहले अवैध निर्माण हटाएं, फिर काम शुरू करें। अन्यथा रिमुवल की कार्रवाई की जाएगी।
एमजी रोड स्थित प्लॉट नं. 474 (श्रीकृष्ण कॉम्पलेक्स के ठीक सामने) निगम मुख्यालय से 100 मीटर नजदीक किस तरह स्वीकृत नक्शे के विपरीत मनमाना निर्माण हो रहा है? इसका खुलासा दबंग दुनिया ने 14 अपै्रल 2017 को ‘100 मीटर दूर ही अवैध बिल्डिंगों की नगर निगम को ख्ुाली चुनौती’ और 19 अपै्रल को ‘कार्रवाई तो दूर 114 प्रतिशत अवैध मार्केट का काम तक नहीं रूकवाय सके निगम अधिकारी’ शीर्षक से प्रकाशित समाचार में की थी। इसके बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर भवन अधिकारी विवेश जैन ने बुधवार को बिल्डिंग बनाने वाले जैन परिवार को नोटिस थमाते हुए निर्माण रूकवा दिया।
दे दिया नोटिस
मौके का निरीक्षण करने के बाद निर्माणाधीन बिल्डिंग में गड़बड़ियां सामने आई थी जिनके आधार पर भवन निर्माता को नोटिस जारी कर दिया गया है। अवैध निर्माण हटाया जाएगा।
विवेश जैन, भवन अधिकारी
मामले में दर्ज हुई है शिकायतें
- पूर्व पार्षद परमानंद सिसोदिया ने बीते दिनों कलेक्टर से लेकर निगमायुक्त तक प्लॉट नं. 475-476 के साथ ही 474 पर जारी अवैध निर्माण की शिकायत की थी।
- जेल रोड रहवासी संघ के मिलिंद रानडे ने जनसुनवाई के साथ सीएम हैल्पलाइन पर शिकायत (3680851 ) दर्ज कराई।
- कांग्रेस नेता सन्नी पठारे ने भी सीएम हैल्पलाइन पर शिकायत (3626567) दर्ज कराई।
- सुमित यादव भी मामले में जनसुनवाई के साथ सीएम हैल्पलाइन पर शिकायत (3678295) दर्ज कराई।
ने भी मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान प्लॉट नं. 474 पर जारी भवन निर्माण की शिकायत नगर निगम अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह को की। सिंह ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। मामले में तीन अलग-अलग शिकायतें 3678295 (जो कि सुमीत यादव ने की) और 3680851 जो कि मिलिंद रानडे ने की। तीसरी शिकायत 3626567 कांग्रेस नेता सन्नी पठारे ने की। सभी शिकातयों के अनुसार जयलालचंद द्वारा प्लॉट पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण किया जा रहा है।
यह है पूरी शिकायत
एमजी रोड प्लॉट नं. 474 राजस्व रिकार्ड के अनुसार बसंतीबाई पति विमलचंद जैन ‘जो कि पूर्व पार्षद विनय बाकलीवाल के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं’, के इस प्लॉट का कुल क्षेत्रफल ही 649.59 वर्गफीट है। इस प्लॉट पर 60 प्रतिशत ग्राउंड कवरेज और 1.5 एफएआर के साथ नगर निगम ने 1 सितंबर 2016 को ग्राउंड+मेजेनाइन+2 बिल्डिंग का नक्शा (क्र.3238/आईएमसी/जोन3/वार्ड58) मंजूर किया था। कुल 1052 वर्गफीट व्यावसायिक निर्माण स्वीकृत हुआ जबकि निगम प्रशासन को जेब में रखकर जैन परिवार ने कंस्ट्रक्शन किया 2250 वर्गफीट।
जांच हो निगम अधिकारियों की भूमिका की
शिकायतकर्ताओं के अनुसार नगर निगम के जोनल अधिकारी विवेश जैन और उनके अधिनस्थों ने बिल्डिंग का आर्थिक संबंधों के आधार पर संरक्षण दे रखा है। अधिकारी शिकायतों को नजरअंदाज करते हैं और यदि मामला आला अधिकारियों तक पहुंचता है तो शिकायतकर्ता को ब्लैकमेलर बता दिया जाता है। कार्रवाई नहीं की जाती।
No comments:
Post a Comment