Saturday, June 3, 2017

खनीज माफिया लगा रहे हैं ‘गंभीर’ में सेंध

बिना अनुमति होेती रही खुदाई
इंदौर. विनोद शर्मा ।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) और सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) जहां नदियों की सेहत सुधारने के लिए एक के बाद एक गाइडलाइन जारी किए जा रहे हैं वहीं खनन माफिया मुरम के लिए गंभीर नदी में सेंध लगाकर बैठ गए हैं। खनीज विभाग की अनुमति के बिना दोपहर की चिलचिलाती धूप में चोरी-छीपे मुरम खोदने और डम्परों से ले जाने का खेल बदस्तूर जारी है। इस काम में क्षेत्रीय सरपंच और सचिव खनन माफियाओं के साथ हैं जो किसी के विरोध करने पर कहते हैं कि सड़क में इस्तेमाल करेंगे मुरम इसमें क्या दिक्कत है।
मामला इंदौर-अहमदाबाद रोड (एनएच-59) पर गंभीर नदी के किनारे बसे गांव कलारिया का है। यहां नेशनल हाईवे से 350 मीटर दूर र्इंट भट्टों के पास चोरी-छीपे मुरम की खुदाई जारी है। बड़ा हिस्सा खोदा जा चुका है। इस मामले में क्षेत्र के कुछ लोगों ने सप्रमाण खनीज विभाग को शिकायत की। कार्रवाई तो हुई नहीं लेकिन सरपंच-सचिव तक सूचना जरूर पहुंच गई। उनकी तरफ से जवाब मिला गांव में सड़क बन रही है, यह मुरम वहां इस्तेमाल होगी। जब शिकायतकर्ता ने इस संबंध में खनीज विभाग की लिखित अनुमति मांगी तो दोनों कोई जवाब नहीं दे पाए हैं।
जानलेवा है खुदाई
नदी पत्थरीली है। पत्थर की चट्टानों को तोड़कर 10 फीट गहरा गड्डा करके मुरम निकाली जा रही है। 70 डम्पर से ज्यादा मुरम निकाली जा चुकी है। मौके पर गहरा गड्डा हो गया है जो कि कभी भी जानलेवा साबित होगा। इससे पहले जवाहर टेकरी और बड़ा बांगड़दा में खदान के खोदे गड्डे कई की जान ले चुके हैं।
तूम होते कौन हो ज्ञान देने वाले?
इस मामले की शिकायत जितेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने कलारिया के सरपंच किरण भरत पटेल को शिकायत की थी। पूरा काम भरत पटेल देखते हैं जिन्होंने जितेंद्र को यह कहते भगा दिया कि तुम ज्ञान बाटने वाले होते कौन हो? नदी का वह हिस्सा पंचायत का आधिपत्य है जहां खुदाई की गई है। खोदी गई मुरम पंचायत विकास कार्यों में इस्तेमाल हो रही है। जब उनसे अनुमति का पूछा तो उन्होंने कहा है या नहीं तुझे क्या लेना-देना है।
शिकायत पर सक्रीय हुआ खनीज विभाग
पंचायत द्वारा हकाले जाने के बाद मामले की शिकायत खनीज विभाग को की गई। खनीज विभाग की टीम तक मामला पहुंचने की सूचना के बाद से चोरी-छीपे खुदाई बंद कर दी गई है। शिकायत में खुदाई में  इस्तेमाल हुए नावदापंथ के दो डम्पर और विसनावदा वाले की जेसीबी का जिक्र भी है।
खुदाई हुई है इसके प्रमाण मिले हैं
शिकायत मिलने के बाद मौका मुआयना किया है। मौके पर खुदाई होती तो नहीं मिली लेकिन खुदाई हुई है इसके पुख्ता प्रमाण जरूर मिले हैं। छानबीन जारी है। जल्द ही खुदाई करने वालों को आईडेंटीफाई करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नेहा मीणा, खनीज विभाग

No comments:

Post a Comment