Saturday, June 3, 2017

बुनियादी सुविधाओं के बगैर दिव्य रॉक में बिके 80 फीसदी प्लॉट

- न बिजली और न पानी, न ही कंपलिशन सर्टिफिकेट
इंदौर. चीफ रिपोर्टर ।
मंजूरी से ज्यादा कॉलोनी काटने वाली आरुष देवकॉन प्रा.लि. ने बिना बुनियादी सुविधाओं के दिव्य रॉक आईलैंड कॉलोनी के 779 में से तकरीबन 80 फीसदी (623) प्लॉट बेच डाले। तकरीबन आठ सौ प्लॉट की इस कॉलोनी के पहले चरण में तो फिर भी बिजली के खम्बे नजर आते हैं लेकिन दूसरे चरण में तो वह भी नहीं दिखते। पानी के नाम पर सिर्फ पानी की टंकी खड़ी ही नजर आती है। नियमानुसार सुविधाएं विकसित होने के बाद कॉलोनी को कंपलिशन सर्टिफिकेट जारी होता है इसके बाद ही प्लॉट बेचने की पात्रता होती है।
बसंत विहार कॉलोनी निवासी अमित दवे और राधिका अमित दवे की कंपनी आरूष देवकॉन प्रा.लि. उज्जैन रोड स्थित पंचडेरिया में दिव्य रॉक आईलैंड के नाम से कॉलोनी काट रही है। 11 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर कॉलोनी दो चरणों में विकसित हो रही है। 5.429 हेक्टेयर के पहले चरण में सड़क, उद्यान, फुटपाट और बिजली के खंबे लगे हैं। हालांकि बिजली के खम्बों पर कनेक्शन है नहीं। सड़कें दरकने लगी है। फुटपाथ के पेव्हर और टाइल्स बिखरने लगे हैं। इस फेस में एक भी मकान बनता नजर नहीं आ रहा है। पहले चरण में 324 प्लॉट विकसित करके बेच दिए गए हैं।
वहीं 15 एकड़ से ज्यादा जमीीन पर 455 प्लॉट के फेज-2 का काम जारी है। यहां सड़कें करीब-करीब बन चुकी है। डेÑेनेज की लाइन डल रही है। बिजली के खम्बों और बिजली का इंतजार है। पेयजल की व्यवस्था नहीं है। सिर्फ पानी की टंकी नजर आती है। बावजूद इसके यहां कंपनी ने  सुविधाओं का सब्जबाग दिखाकर प्लॉट बेच दिए। तकरीबन आधा दर्जन मकानों बन चुके हैं या बन रहे हैं।
इन खसरों पर है कॉलोनी
84/5/2, 56/1/2, 56/4/2, 56/5/2, 56/6/2, 56/7/2, 56/8/2, 56/1/3, 56/2/3, 56/4/3, 56/5/3, 56/6/3, 56/7/3, 56/8/3। 59/1, 59/2/1,  59/2/2, 77/1/1, 77/2/1, 77/1/2, 78/1, 84/2/1/1, 84/2/1/2/2, 84/5/1 औैर 84/5/3 की करीब 30 एकड़ जमीन पर है कॉलोनी।  

No comments:

Post a Comment