Saturday, June 3, 2017

राऊ जंक्शन पर नर्मदा लाइन शिफ्टिंग शुरू

महापौर ने किया भूमि पूजन
इंदौर. चीफ रिपोर्टर ।
इंदौर-देवास सिक्सलेन के तहत प्रस्तावित राऊ जंक्शन  फ्लाईओवर की बड़ी बाधा दूर करते हुए महापौर मालिनी गौड़ ने नर्मदा लाइन शिफ्टिंग का काम बुधवार से शुरू करवा दिया। गौरतलब है कि 300 मीटर लंबी नर्मदा लाइन के कारण फ्लाईओवर का काम छह साल से टलता आ रहा है। कुछ दिनों पहले प्रोजेक्ट पर काम कर रही कंपनी आईडीटीएल भी फ्लाईओवर से तौबा कर चुकी थी।
महापौर गौड़ और जलकार्य प्रभारी बलराम वर्मा की मौजूदगी में नर्मदा शिफ्टिंग के लिए भूमि पूजन हुआ। श्रीमती गौड़ ने बताया कि दो तरह की लाइन है फ्लाइओवर की बाधा है। 1500 और 1748 एमएम डाया। कुल 300 मीटर लंबी लाइन शिफ्ट होगी। लाइन शिफ्टिंग के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया (एनएचएआई) से तकरीबन 4.5 करोड़ रुपए मिले हैं। शिफ्टिंग की जिम्मेदारी एनएचएआई की थी लेकिन तकनीकी टीम न होने के कारण इसका जिम्मा नगर निगम को सौंपा गया। साथ ही राउ में प्रवेश से लेकर राउ गोल चैराहे तक रुपए 75 लाख की लागत से सडक निर्माण का कार्य नगर निगम इंदौर द्वारा किया जावेगा। उक्त सडक निर्माण से राउ क्षेत्र में पेरेलर सडक का निर्माण हो जायेगा, राउ के अंदर का यातयात में राहत मिलेगी।  भूमि पूजन के दौरान जीतू पटवारी, आईडीए पूर्व अध्यक्ष  मधु वर्मा, पूर्व विधायक  जीतू जिराती, जलकार्य प्रभारी बलराम वर्मा, बडी संख्या में पार्षदगण तथा क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पहले डलेगी लाइन, फिर होगा शिफ्टिंग
जलकार्य प्रभारी बलराम वर्मा ने बताया कि पुरानी लाइनों के समानांतर नई लाइन डाली जाएगी। पहले नई लाइन डलेगी। कोशिश करेंगे, नई लाइन समयसीमा में डले। बाद में इन्हें पुरानी लाइन से जोड़ देंगे। फिर बाधक हिस्सा हटा देंगे। इससे शहर में पानी की आपूर्ति ज्यादा प्रभावित नहीं होगी।
बनने में लगेंगे डेढ़ साल
चूंकि राऊ जंक्शन है और यहां कई अहम रास्ते मिलते हैं इसीलिए एबी रोड को निर्बाध करने के मकसद से यह फ्लाइओवर सबसे जरूरी है। फ्लाईओवर करीब 800 मीटर लंबा होगा। खाली जमीन पर बने बाकी फ्लाइओवर के मुकाबले इसे बनाना लाइन शिफ्टिंग के बावजूद निर्माण एजेंसी के लिए मुश्किल होगा। बनाने में डेढ़ साल लगेंगे।
         
इंदौर. विनोद शर्मा ।
‘सभी जगह ऐसा ही बन रहा है’ कहकर पंचशीलनगर में मार्केट निर्माण के नाम पर की गई अपनी मनमानी को जायज करार देने वाले जमुनादास वधानी ने भंवरकुआं में निगम की रिमुवल कार्रवाई के बावजूद मनमाना मार्केट ताना है। हालांकि अब गलती नहीं दोहराई। काम शुरू करने से पहले बिलावली जोन के भवन अधिकारी और भवन निरीक्षक के साथ ही अन्य मैदानी अमले को साधना नहीं भूले।
160/3 पीपल्याराव एबी  रौड पर जमनालाल धवानी द्वारा पांच हजार वर्गफीट में बिना नक्शा मंजूर करवाए मार्केट बनाया गया। इसी सूचना के आधार पर नगर निगम ने 31 अगस्त 2016 को निर्माणाधीन मार्केट पर रिमुवल की बड़ी कार्रवाई की।

No comments:

Post a Comment