Saturday, June 3, 2017

लोहामंडी में ‘डब्ब’ू का मार्केट ध्वस्त


एमओएस-पार्किंग हजम करके बनाया था डुप्लैक्स स्टाईल मार्केट
इंदौर. चीफ रिपोर्टर ।
मार्जिनल ओपन स्पेस (एमओएस) और पार्किंग के लिए आरक्षित जमीन पर कब्जा करके पंचशीलनगर में बनाए गए मार्केट का बड़ा हिस्सा गुरुवार दोपहर नगर निगम के रिमुवल दस्ते ने ध्वस्त कर दिया। पूरे वक्त बिल्डर जमनादास धामानी ‘डब्बू’ कभी दबाव के लिए नेताओं को फोन लगाता रहा तो कभी किसी अन्य को। हालांकि निगम प्रशासन की सख्ती के आगे उसकी चली नहीं।
निर्माणाधीन मार्इं मंगेश्कर सभागृह वाली रोड़ पर प्लॉट नं. 786 ए ‘जो कि रूकमणी इंजीनिरिंग प्रा.लि. डायरेक्टर  राकेश पिता राधेश्याम खण्डेलवाल के नाम दर्ज है’ पर पलसीकर क्षेत्र में रहने वाला बिल्डर जमुनादास धामानी ने कैसे अवैध मार्केट तान दिया है? इसका खुलासा दबंग दुनिया ने गुरुवार के अंक में ‘ एमओएस पार्किंग हजम कर बनाया मार्केट’ शीर्षक से प्रकाशित समाचार में किया था। इसके बाद अब तक नोटिस के रूप में कागजी कार्रवाई करते आया नगर निगम हरकत में आया। रिमुवल नोटिस के आधार पर निगम का दस्ता पंचशीलनगर पहुंचा और तोड़फोड़ शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान उपायुक्त महेंद्रसिंह चौहान, सहायक रिमुवल अधिकारी वीरेंद्र उपाध्याय, सहायक इंजीनियर रजनीश पंचौलिया और भवन निरीक्षक जे.पी.सिंह मौजूद थे।
Ñऐसे किया ध्वस्त
- कार्रवाई से पहले निगम ने पहले पार्किंग और एमओएस एरिया चिह्नित किया जिस पर कब्जा किया गया था।
- पूरे जी+2 हिस्से में पहले हथौड़े बरसाकर उस हिस्से की दिवारों को तोड़ा गया। फिर जेसीबी से बीम-कॉलम और स्टेयर जिना तोड़ा गया।
- गली की तरफ वाले छह बीम तोड़े गए। इससे 500 वर्गफीट की जी+2 एक दुकान और पीछे 400 वर्गफीट पर बनी जी+2 दूसरी दुकान पूरी तरह खत्म हो गई। इन दुकानों की कीमत करीब 1.60 करोड़ रुपए थी। इसमें करीब 70 लाख की छोटी दुकान और बड़ी की 90 लाख रुपए थी।
फोन बंद करके बैठ गए शुभचिंतक
कार्रवाई के दौरान डब्बू पूरे वक्त सामने एक दुकान में बैठा रहा। अपने उन सभी चिंतकों को फोन लगाता रहा जो अब तक उसकी इमारतों के संरक्षक बने रहते थे। हालांकि कोई भी उसकी मदद नहीं कर पाया। इस दौरान उन्होंने मौके पर कार्रवाई कर रहे अधिकारियों पर भी दबाव बनाने की कोशिश जो कामयाब नहीं हुई।

No comments:

Post a Comment