Saturday, June 3, 2017

बारीकियां बताएंगे जीएसटी फ्रेम करने वाले आईआरएस उपेंद्र गुप्ता

इंदौर. चीफ रिपोर्टर ।
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर आज दो अलग-अलग कार्यशालाएं आयोजित होना है। वाणिज्यिक कर विभाग जहां रवींद्र नाट्य गृह में मैदानी अमले को जीएसटी की बारीकियां सीखाएगा। वहीं लाभ मंडपम(अभय प्रशाल) में टैक्स प्रेक्टीसनर्स एसोसिएशन, इंदौर के जीएसटी कॉन्क्लेव में ख्यात विशेषज्ञ कारोबारियों, कर सलाहकारों और सीए को जीएसटी से रुबरु कराएंगे। दोनों कार्यशालाएं सुबह 10.30 बजे शुरू होंगी।
शनिवार सुबह टीपीए जीएसटी कॉन्क्लेव का जो आयोजन किया जा रहा हे उसमें जीएसटी कमिश्नर और जीएसटी की फ्रेमिंग करने वाल आईआरएस उपेंद्र सिंह, सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स भोपाल के चीफ कमिश्नर हेमंत ए भट्ट (आईआरएस), सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स इंदौर के प्रिंसिपल कमिश्नर एसएल मीणा (आईआरएस), वाणिज्यिक कर विभाग के कमिश्नर राघवेंद्र सिंह (आईएएस) और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और पूर्व आईआरएस वी लक्ष्मीकुमारन संबोधित करेंगे।
1000 से ज्यादा लोग रहेंगे मौजूद
टीपीए के पदाधिकारियों ने बताया कि कॉन्क्लेव राष्ट्रीय स्तर का है। इसमें जो वक्ता हैं उनकी जीएसटी विषय पर खासी पकड़ है इसीलिए वे विषय की बारीकियां अच्छे से समझा सकते हैं। जिज्ञासाएं शांत कर सकते हैं। यह पहला मौका है जब किसी कॉन्क्लेव के लिए दूसरे ही दिन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद करना पड़ी। अन्यथा बैठने की जगह नहीं बची थी।
15 को आवेदन दिया था। श्रम विभाग और आयुक्त कार्यालय में।
भागादौड़ी के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इधर-उधर भटकाते रहे। आवेदन देने के बाद 17 को खबर प्रकाशित की। वहां के लोगों पर दबाव बनाया कि
गेट बंद कर दिया है।
रतन अपने आवेदन ले लो। सीएम हैल्पलाइन पर भी शिकायत वापस ले लो
ए.एन.द्विवेदी सीईओ
सुरेश मांगू पटेल फेक्टरी मैनेजर
मनोज दीक्षित पीएफ ईएसआई अधिकारी
---- सबको मैं पैसे देता हूं।
थम्ब लगाए खाली पेपर पर। पीएफ ईएसआईसी
पहले वाा जोड? देना है...
अमित अग्रवाल रतन इम्पोरियम का सुपर वाइजर है इंचार्ज है द्वारा सभी आवेदन लेने के लिए व
23 मई...
लड़कों : नरेंद्र शर्मा, लवसिंह, आयुष पाटिल व अन्य शिकायतकर्ता को सुपर वाइजर के थ्रू कहा गया कि शिकायत वापस ले लो...
जीएसटी के लिए गंभीर सीबीईसी
2 दिन में 930 के तबादले, 43 मप्र के
14 नागपुर, 29 मप्र के मप्र में
इंदौर. विनोद शर्मा ।
गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) की तैयारियां जोरों पर है। इस कड़ी में 26 और 27 मई को सेंट्रल बोर्ड आॅफ एक्साइज एंड कस्टम (सीबीईसी) ने 930 असिसटेंट कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर स्तर के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। इसमें 181 अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है वहीं प्रमोशन के बाद पोस्टिंग का इंतजार कर रहे  749 अधिकारियों के जोन बांटे गए। इनमें 43 अधिकारी मप्र के हैं।
बोर्ड ने 26 मई को अब तक की सबसे बड़ी तबादला सूची (76/2017) जारी की। इसमें कस्टम, सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स विभाग से ताल्लूक रखने वाले 749 असिसटेंट कमिश्नर्स के नाम हैं। इनमें मप्र के 43 अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। इनमें से 14 का ट्रांसफर भोपाल सेंट्रल एक्साइज जोन से नागपुर जोन किया गया है वहीं बाकी 29 की पद स्थापना भोपाल सेंट्रल एक्साइज में की गई है। वहीं एक को भोपाल सेंट्रल एक्साइज जोन से डीजीसीईआई इंदौर में प्रतिनियुक्त पर भेजे गए सुरेशचंद्र गोयल की पोस्टिंग डीजीसीईआई इंदौर में ही कर दी गई।
धरी रह गई मप्र में रूकने की कोशिशें
ट्रांसफर सूची की सुगबुगाहट सप्ताहभर से चल रही थी। इसीलिए इंदौर और भोपाल में पदस्थ जिन अधिकारियों के चीफ कमिश्नर से अच्छे संबंध थे वे तीन-चार दिन से भोपाल में डेरा डाले बैठे थे ताकि उनका जोन ट्रांसफर न हो। उन्हें भोपाल जोन में ही रखा जाए ताकि इंदौर-भोपाल में उनकी जमावट बरकरार रहे। ऐसे कई नाम अब नागपुर में सेवा देंगे।
अब चीफ कमिश्नर के पाले में गेंद
बताया जा रहा है कि ट्रांसफर के बाद इन 43 की सूची चीफ कमिश्नर भोपाल और चीफ कमिश्नर नागपुर को भेज दी गई है। चूंकि जीएसटी के तहत जोन की संख्या वही रखी गई है जो सेंट्रल एक्साइज के वक्त तय है। बस रेंज और डिविजन की संख्या बढ़ा दी गई है। इसीलिए अब दोनों चीफ कमिश्नर को तय करना है कि किसे कौनसा कमिश्नरेट या डिविजन दिया जाए।
उम्र और प्रमोशन रहा तबादले का आधार
जितने लोगों के बीच में जोन बटवारा हुआ है उनकी उम्र और प्रमोशन को आधार बनाकर जोन दिए गए हैं। जिनका जन्म 1957 से जून 1960 के बीच हुआ है उनका ट्रांसफर भोपाल से भोपाल में ही किया गया है। वहीं जिनका जन्म जून 1960 से 1963 के बीच हुआ है उन्हें नागपुर भेजा गया है। कोशिश की गई है कि जिनकी सेवा ज्यादा बची है वे दूर सेवा दें और जिनकी कम बची है वे जहां थे वहीं जोन में सेवा दें।
यह गए नागपुर...
पी.एन.मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, अजयकुमार गोस्वामी, के.के.सिथोलीवाल, एम.पी.अग्रवाल, सुशीलकुमार दुबे, मनोज डी.मुल्ये, स्वपन कुमार खान, भारतसिंह चौहान, अरूणकुमार जैन, अनिल.सी. सराफ, शोभाराम जाटव, जे.पी.एस.चौहान और संजीव शर्मा।
जोन से भोपाल सेंट्रल एक्साइज
अनिल कुमार जैन, आर.के.शर्मा, अंथेरेव्स कुुजुर, शशिकांत गुप्ता, आर.के.श्रीवास, सुधीर कुमार गुप्ता, एस.के.सिंघाई, अनिल कुमार जैन, रमेशकुमार शमा्र, सुनील कुमार दुबे, सुरेश साधव, सुरेंद्रकुमार जैन, के.के.तिवारी, आर.पी.पांडे, करनसिंह यादव, सुदीश के.शुक्ला, अरविंद कुमार पांडे, कृष्णकांत कुशवाह, राजशेखर चौबे, सुहास गांधी, संजय सूद, एस.एन.उपाध्याय, आनंद किशोर, के.एल.बारिया, एस.के.चौकसे, आनंदकुमार श्रीवास्तव, एलेक्जेंडर पन्ना और के.सी.मिश्रा।
27 मई को हुए इनके तबादले
अधिकारी कहां से कहां
छाया मुंबई जोन-2 भोपाल सें.ए.
प्रभात डंढोतिया कोलकाता सें.ए. भोपाल सें.ए.
नितिन अग्रवाल दिल्ली सें.ए. डीजीसीईआई भोपाल
राजीव माहेश्वरी भोपाल सें.ए. आरएमडी, मुंबई
संजय पेंढारकर नागपुर सें.ए. भोपाल सें.ए.
योगेश गुप्ता अहमदाबाद कस्टम भोपाल सें.ए.
आर.सी.दिवान नागपुर सें.ए. भोपाल सें.ए.
हेमंतकुमार दोषी डीजी नासेन भोपाल भोपाल सें.ए.
पी.एस.जुनेजा डीजी नासेन भोपाल भोपाल सें.ए.

No comments:

Post a Comment