176 वर्गफीट पर तान दी टिन की 4 मंजिला दुकानें
इंदौर. विनोद शर्मा ।
एक के बाद एक अग्निकांड के बावजूद जिला प्रशासन, नगर निगम से लेकर सरकार तक सब रानीपुरा में कारोबार के नाम पर जारी कारोबारियों की मनमानी से किनारा किए बैठे हैं। यही वजह है कि कलेक्टर-निगमायुक्त की सख्ती ने जहां शहर की सड़कों से गुमटी-ठेले कम कर दिए है वहीं रानीपुरा में 100-150 वर्गफीट की मामूली जमीन पर चार-चार मंजिला दुकानें तन चुकी है। दुकानें भी टिन-शेड की ताकि न मंजूरी का झंझट, न ही कार्रवाई के बाद किसी भारी नुकसानी की आशंका।
कम जगह में ज्यादा कारोबार के व्यावसायिक लालच और जिम्मेदार अधिकारियों की आंखों पर बंधी पट्टी ने रानीपुरा में दुकानों के नाम पर टाइम बम खड़े कर दिए हैं जो रह-रहकर फट रहे हैं। 64 रानीपुरा स्थित इंद्रराज ट्रेडर, 65 रानीपुरा स्थित साजन ट्रेडर्स और 66 रानीपुरा स्थित दुकानों की भव्यता इसका बड़ा उदाहरण है। इन सबके पास बमुश्किल 200 वर्गफीट जमीन है लेकिन यहां दुकानें आसमान छू रही है। ऐसा भी नहीं है कि नगर निगम और जिला प्रशासन को दुकानें नजर नहीं आ रही है, दिखती है लेकिन बंदी के चलते उनकी वैधता के बारे में पूछे कौन।
जानलेवा दुकानें..
टिन को जोड़-जोड़कर दुकानें बनाई गई है। टिन आड़े-तीरछे जुड़े हुए हैं। कहीं कोना लटक रहा है तो कहीं तार खुले हुए हैं। पीछे पुलिस लाइन के मकान हैं जहां बच्चे भी खेलते हैं। आसमान छू रही यह टिन की दुकानें हवा के तेज झौकों को नहीं सह सकते। ऐसे में हादसे की संभावना बनी रहती है।
ऐसी है दुकानें...
इंद्रराज ट्रेडर
64 रानीुपरा
(नगर निगम में 64 रानीपुरा के नाम से चार संपत्तिकर खाते हैं। एक का भी एरिया 200 वर्गफीट से ऊपर नहीं है। इतनी कम जमीन होने के बावजूद मौके पर जी+4 दुकान बनी है। शोएब अली पिता कीका भाई चान्दौरवाला का खाता (41242170900183) चौकाता है। क्योंकि यहां बी+जी+2 कंस्ट्रक्शन दर्ज है लेकिन सभी का एरिया 176-176 वर्गफीट ही है।)
------
साजन ट्रेडर
65 रानीपुरा
जी+2
(इस पते के जितने भी संपत्तिकर खाते दर्ज हैं उनमें एक की भी संपत्ति 200 वर्गफीट से अधिक नहीं है।)
-----
सन्नी ट्रेडर
66 रानीपुरा
जी+4
(66 के नाम से संपत्तिकर का एक ही खाता है और उसमें भी संपत्ति का एरिया 200 वर्गफीट ही दर्ज है।)
हादसे दर हादसे...
30 जून 2014 को रानीपुरा की पांच दुकानों में आग लगी थी। बड़ी तादाद में फ्रिज, टीवी ऐसी खाक हुए। 25 टेंकर पानी से भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। प्रकाश पमनानी की कटलरी शॉप, कल्याण ट्रेडर, महेश भाई की होजियरी शॉप, दीपेश-सुरेश टेमला की इलेक्ट्रॉनिक दुकान पूरी तरह खाक हो गई थी।
27 नवंबर 2015 : गुरुनानक ट्रेडर्स में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पास की दो दुकाने भी आग की चपेट में आ गई।
18 अपै्रल 2017 : रानीपुरा में पटाखा गोदाम में लगी आग। पांच लोगों की जान गई।
20 मई 2017 : इंदौर के रानीपुरा में सजावट के समानों की तीन मंजिला दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण बाजार में अफरा तफरी मच गई।
इंदौर. विनोद शर्मा ।
एक के बाद एक अग्निकांड के बावजूद जिला प्रशासन, नगर निगम से लेकर सरकार तक सब रानीपुरा में कारोबार के नाम पर जारी कारोबारियों की मनमानी से किनारा किए बैठे हैं। यही वजह है कि कलेक्टर-निगमायुक्त की सख्ती ने जहां शहर की सड़कों से गुमटी-ठेले कम कर दिए है वहीं रानीपुरा में 100-150 वर्गफीट की मामूली जमीन पर चार-चार मंजिला दुकानें तन चुकी है। दुकानें भी टिन-शेड की ताकि न मंजूरी का झंझट, न ही कार्रवाई के बाद किसी भारी नुकसानी की आशंका।
कम जगह में ज्यादा कारोबार के व्यावसायिक लालच और जिम्मेदार अधिकारियों की आंखों पर बंधी पट्टी ने रानीपुरा में दुकानों के नाम पर टाइम बम खड़े कर दिए हैं जो रह-रहकर फट रहे हैं। 64 रानीपुरा स्थित इंद्रराज ट्रेडर, 65 रानीपुरा स्थित साजन ट्रेडर्स और 66 रानीपुरा स्थित दुकानों की भव्यता इसका बड़ा उदाहरण है। इन सबके पास बमुश्किल 200 वर्गफीट जमीन है लेकिन यहां दुकानें आसमान छू रही है। ऐसा भी नहीं है कि नगर निगम और जिला प्रशासन को दुकानें नजर नहीं आ रही है, दिखती है लेकिन बंदी के चलते उनकी वैधता के बारे में पूछे कौन।
जानलेवा दुकानें..
टिन को जोड़-जोड़कर दुकानें बनाई गई है। टिन आड़े-तीरछे जुड़े हुए हैं। कहीं कोना लटक रहा है तो कहीं तार खुले हुए हैं। पीछे पुलिस लाइन के मकान हैं जहां बच्चे भी खेलते हैं। आसमान छू रही यह टिन की दुकानें हवा के तेज झौकों को नहीं सह सकते। ऐसे में हादसे की संभावना बनी रहती है।
ऐसी है दुकानें...
इंद्रराज ट्रेडर
64 रानीुपरा
(नगर निगम में 64 रानीपुरा के नाम से चार संपत्तिकर खाते हैं। एक का भी एरिया 200 वर्गफीट से ऊपर नहीं है। इतनी कम जमीन होने के बावजूद मौके पर जी+4 दुकान बनी है। शोएब अली पिता कीका भाई चान्दौरवाला का खाता (41242170900183) चौकाता है। क्योंकि यहां बी+जी+2 कंस्ट्रक्शन दर्ज है लेकिन सभी का एरिया 176-176 वर्गफीट ही है।)
------
साजन ट्रेडर
65 रानीपुरा
जी+2
(इस पते के जितने भी संपत्तिकर खाते दर्ज हैं उनमें एक की भी संपत्ति 200 वर्गफीट से अधिक नहीं है।)
-----
सन्नी ट्रेडर
66 रानीपुरा
जी+4
(66 के नाम से संपत्तिकर का एक ही खाता है और उसमें भी संपत्ति का एरिया 200 वर्गफीट ही दर्ज है।)
हादसे दर हादसे...
30 जून 2014 को रानीपुरा की पांच दुकानों में आग लगी थी। बड़ी तादाद में फ्रिज, टीवी ऐसी खाक हुए। 25 टेंकर पानी से भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। प्रकाश पमनानी की कटलरी शॉप, कल्याण ट्रेडर, महेश भाई की होजियरी शॉप, दीपेश-सुरेश टेमला की इलेक्ट्रॉनिक दुकान पूरी तरह खाक हो गई थी।
27 नवंबर 2015 : गुरुनानक ट्रेडर्स में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पास की दो दुकाने भी आग की चपेट में आ गई।
18 अपै्रल 2017 : रानीपुरा में पटाखा गोदाम में लगी आग। पांच लोगों की जान गई।
20 मई 2017 : इंदौर के रानीपुरा में सजावट के समानों की तीन मंजिला दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण बाजार में अफरा तफरी मच गई।
No comments:
Post a Comment