- बड़ी कर एक्साइज ड्यूटी चोरी की आशंका, दस्तावेज जब्त, कार्रवाई जारी
इंदौर. विनोद शर्मा ।
योग गुरु बाबा रामदेव के लिए पतंजली ब्रांड के नुडल्स और आटा बनाने वाली घाटा बिल्लौद की बजरंग एग्रो इंडस्ट्री प्रा.लि. के खिलाफ कस्टम, सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को छापेमार कार्रवाई की। घाटा बिल्लौद स्थित मेन्युफेक्चरिंग युनिट के साथ साजननगर और सपना संगीता रोड स्थित विक्रम टॉवर में संचालित कॉर्पोरेट आॅफिस के साथ नेमावर रोड के एक ट्रांसपोर्टर के खिलाफ इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। देर रात तक जारी रही कार्रवाई के दौरान कई ऐसे दस्तावेजी प्रमाण जांच अधिकारियों के हाथ लगे हैं जो बड़ी एक्साइज ड्यूटी चोरी की पुष्टि करते हैं।
सेंट्रल एक्साइज की अलग-अलग टीमें बनी। एक टीम ने विक्रमटॉवर की पहली मंजिल स्थित बरजंग एग्रो के कॉर्पोरेट आॅफिस पर दबिश दी। दूसरी ने सेहजवाया, घाटा बिल्लौद में संचालित कंपनी की मेन्युफेक्चरिंग यूनिट पर छापेमार कार्रवाई की। ऐसे ही साजननगर स्थित एक अन्य आॅफिस और पालदा नेमावर रोड स्थित एक ट्रांसपोर्टर कार्रवाई को अंजाम दिया। जांच के दौरान पता चला कि कंपनी कुकवेल ब्रांड के नाम से अपना नुडल्स और आटा तो बनाती ही है, पतंजली ब्रांड का नुडल्स व आटा भी बनाती है। इसके साथ ही कंपनी अहमदाबाद की एक अन्य कंपनी का भी प्रोडक्ट बनाकर देती है।
2014-15 में डीजीसीईआई भी मार चुकी है छापा
राधेश्याम गोयल, सुभाष गोयल और प्रतीक गोयल द्वारा संचालित बजरंग एग्रो पर 2014-2015 में डायरेक्टर जनरल आॅफ सेंट्रल एक्साइज इंटेलीजेंस (डीजीसीईआई) भी छापा मार चुकी है। डिपार्टमेंट ने संघवी फुड्स और बजरंग एग्रो पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की थी। उस दौरान पता चला था कि कंपनी दस्तावेजों में कारोबार कब बताकर छूट का लाभ ले रही है।
कंपनी पर सेंट्रल एक्साइज भी 2010 से पहले कार्रवाई कर चुकी है। मामला (एसटी/977/2010) कस्टम, एक्साइज एंड सर्विस टैक्स अपीलेट ट्रिब्युनल दिल्ली तक गया। इस पर 16 अगस्त और 22 सितंबर 2016 को भी सुनवाई भी हुई। मामला विचाराधीन है।
करीब 300 करोड़ साल का है कारोबार
सिडबी की सहयोगी संस्था स्मेरा रेटिंग लिमिटेड द्वारा 10 जून 2016 को जारी एक विज्ञप्ती के अनुसार बजरंग की सोया प्रोडक्ट का टर्नओवर 90000 टन/सालाना, रिफाइनिंग आॅइल का टर्नओवर 15000 टन/सालाना, आटे का टर्नओवर 30000 टन/सालाना और पास्ता-नुडल्स का टर्नओवर 8760 टन/सालाना है। कंपनी कुकवेल और सर्वोत्तम ब्रांड के प्रोडक्ट बनाकर बेचती है। 2013-14 में कंपनी ने 304.53 करोड़ का कारोबार करके 6.60 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया था जबकि 2014-15 में 289.15 करोड़ के कारोबार पर 6.04 करोड़Þ का लाभ हुआ। कुल कारोबार में 50-60 फीसदी सोया प्रोडक्ट पर निर्भर है।
सभी जगह की रिपोर्ट बताएगी हकीकत
बताया जा रहा है कि चूंकि कार्रवाई अलग-अलग जगह हो रही है इसीलिए जब तक सभी जगह से एकत्र हुई कार्रवाई एक जगह नहीं पहुंचेगी तब तक कंपनी के कारोबार की हकीकत और एक्साइज ड्यूटी चोरी का आंकड़ा सामने नहीं आएगा।
इसीलिए ट्रांसपोर्टर के यहां भी कार्रवाई की गई ताकि इस बात की तस्दीक की जा सके कि कंपनी ने जितना उत्पादन करना बताया है उतने का ही परिवहन हुआ है या फिर परिवहन ज्यादा हुआ, उत्पादन कम बताया गया।
कुकवेल ब्रांड के नाम से कंपनी 23 देशों में खाद्य सामग्री निर्यात कर रही है। यूएसए, आॅस्टेÑलिया और यूरोप में मेन्युफेक्चरिंग भी होती है। हालांकि अब तक हुई कार्रवाइयों में यही सामने आया है कि कंपनी जितना उत्पादन करती है दस्तावेजों में बताती उसका आधा ही है।
बजरंग एग्रो इंडस्ट्री प्रा.लि.
स्लोगन: गुड्स टू टेस्ट, गुड्स टू इट्स
संचालन : 1986 से
प्रोडक्ट : पास्ता, नुडल्स, रोस्टेड एंड फ्राइड स्नैक्स, इंस्टंट पास्ता, हक्का नुडल्स, फन फेगी,
राधेश्याम गोयल ने 1975 में इंदौर में एक छोटी आॅइल मिल से बजरंग एग्रो की शुरूआत की थी। 2001 से समूह ने खाद्य तेल और दलहन का कारोबार शुरू किया। प्रतीक गोयल ने 2001 में दाल मिल शुरू की। कंपनी ने कुकवेल ब्रांड का आटा बनाना शुरू किया। 2006 में सिवइयां, मकरोनी और पास्ता बनाना शुरू किया। 2008 में गोल नुडल्स और 2011 में फ्राइड स्नैक्स बनाने लगी। कंपनी जल्द ही नमकीन प्रोडक्ट लांच करने की तैयारी में है।
इंदौर. विनोद शर्मा ।
योग गुरु बाबा रामदेव के लिए पतंजली ब्रांड के नुडल्स और आटा बनाने वाली घाटा बिल्लौद की बजरंग एग्रो इंडस्ट्री प्रा.लि. के खिलाफ कस्टम, सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को छापेमार कार्रवाई की। घाटा बिल्लौद स्थित मेन्युफेक्चरिंग युनिट के साथ साजननगर और सपना संगीता रोड स्थित विक्रम टॉवर में संचालित कॉर्पोरेट आॅफिस के साथ नेमावर रोड के एक ट्रांसपोर्टर के खिलाफ इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। देर रात तक जारी रही कार्रवाई के दौरान कई ऐसे दस्तावेजी प्रमाण जांच अधिकारियों के हाथ लगे हैं जो बड़ी एक्साइज ड्यूटी चोरी की पुष्टि करते हैं।
सेंट्रल एक्साइज की अलग-अलग टीमें बनी। एक टीम ने विक्रमटॉवर की पहली मंजिल स्थित बरजंग एग्रो के कॉर्पोरेट आॅफिस पर दबिश दी। दूसरी ने सेहजवाया, घाटा बिल्लौद में संचालित कंपनी की मेन्युफेक्चरिंग यूनिट पर छापेमार कार्रवाई की। ऐसे ही साजननगर स्थित एक अन्य आॅफिस और पालदा नेमावर रोड स्थित एक ट्रांसपोर्टर कार्रवाई को अंजाम दिया। जांच के दौरान पता चला कि कंपनी कुकवेल ब्रांड के नाम से अपना नुडल्स और आटा तो बनाती ही है, पतंजली ब्रांड का नुडल्स व आटा भी बनाती है। इसके साथ ही कंपनी अहमदाबाद की एक अन्य कंपनी का भी प्रोडक्ट बनाकर देती है।
2014-15 में डीजीसीईआई भी मार चुकी है छापा
राधेश्याम गोयल, सुभाष गोयल और प्रतीक गोयल द्वारा संचालित बजरंग एग्रो पर 2014-2015 में डायरेक्टर जनरल आॅफ सेंट्रल एक्साइज इंटेलीजेंस (डीजीसीईआई) भी छापा मार चुकी है। डिपार्टमेंट ने संघवी फुड्स और बजरंग एग्रो पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की थी। उस दौरान पता चला था कि कंपनी दस्तावेजों में कारोबार कब बताकर छूट का लाभ ले रही है।
कंपनी पर सेंट्रल एक्साइज भी 2010 से पहले कार्रवाई कर चुकी है। मामला (एसटी/977/2010) कस्टम, एक्साइज एंड सर्विस टैक्स अपीलेट ट्रिब्युनल दिल्ली तक गया। इस पर 16 अगस्त और 22 सितंबर 2016 को भी सुनवाई भी हुई। मामला विचाराधीन है।
करीब 300 करोड़ साल का है कारोबार
सिडबी की सहयोगी संस्था स्मेरा रेटिंग लिमिटेड द्वारा 10 जून 2016 को जारी एक विज्ञप्ती के अनुसार बजरंग की सोया प्रोडक्ट का टर्नओवर 90000 टन/सालाना, रिफाइनिंग आॅइल का टर्नओवर 15000 टन/सालाना, आटे का टर्नओवर 30000 टन/सालाना और पास्ता-नुडल्स का टर्नओवर 8760 टन/सालाना है। कंपनी कुकवेल और सर्वोत्तम ब्रांड के प्रोडक्ट बनाकर बेचती है। 2013-14 में कंपनी ने 304.53 करोड़ का कारोबार करके 6.60 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया था जबकि 2014-15 में 289.15 करोड़ के कारोबार पर 6.04 करोड़Þ का लाभ हुआ। कुल कारोबार में 50-60 फीसदी सोया प्रोडक्ट पर निर्भर है।
सभी जगह की रिपोर्ट बताएगी हकीकत
बताया जा रहा है कि चूंकि कार्रवाई अलग-अलग जगह हो रही है इसीलिए जब तक सभी जगह से एकत्र हुई कार्रवाई एक जगह नहीं पहुंचेगी तब तक कंपनी के कारोबार की हकीकत और एक्साइज ड्यूटी चोरी का आंकड़ा सामने नहीं आएगा।
इसीलिए ट्रांसपोर्टर के यहां भी कार्रवाई की गई ताकि इस बात की तस्दीक की जा सके कि कंपनी ने जितना उत्पादन करना बताया है उतने का ही परिवहन हुआ है या फिर परिवहन ज्यादा हुआ, उत्पादन कम बताया गया।
कुकवेल ब्रांड के नाम से कंपनी 23 देशों में खाद्य सामग्री निर्यात कर रही है। यूएसए, आॅस्टेÑलिया और यूरोप में मेन्युफेक्चरिंग भी होती है। हालांकि अब तक हुई कार्रवाइयों में यही सामने आया है कि कंपनी जितना उत्पादन करती है दस्तावेजों में बताती उसका आधा ही है।
बजरंग एग्रो इंडस्ट्री प्रा.लि.
स्लोगन: गुड्स टू टेस्ट, गुड्स टू इट्स
संचालन : 1986 से
प्रोडक्ट : पास्ता, नुडल्स, रोस्टेड एंड फ्राइड स्नैक्स, इंस्टंट पास्ता, हक्का नुडल्स, फन फेगी,
राधेश्याम गोयल ने 1975 में इंदौर में एक छोटी आॅइल मिल से बजरंग एग्रो की शुरूआत की थी। 2001 से समूह ने खाद्य तेल और दलहन का कारोबार शुरू किया। प्रतीक गोयल ने 2001 में दाल मिल शुरू की। कंपनी ने कुकवेल ब्रांड का आटा बनाना शुरू किया। 2006 में सिवइयां, मकरोनी और पास्ता बनाना शुरू किया। 2008 में गोल नुडल्स और 2011 में फ्राइड स्नैक्स बनाने लगी। कंपनी जल्द ही नमकीन प्रोडक्ट लांच करने की तैयारी में है।
No comments:
Post a Comment