Saturday, June 3, 2017

रात में चोरी-चोरी बना सांघी का नया शोरूम

नगर निगम के मैदानी अमले ने दिया साथ
इंदौर. विनोद शर्मा ।
सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी की चोरी मामले में बीते दिनों कस्टम, सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स विभाग की छापेमार कार्रवाई का शिकार हुए सांघी मोटर्स ने जीर्णोद्धार के नाम पर एबी रोड पर नया शो-रूम खड़ा कर दिया। रात-रात में बने इस शो-रूम को दिन के उजाले में भी नजरअंदाज करने के लिए नगर निगम के जोनल अधिकारी से लेकर आला अफसरान तक ने खुले दिल से सांघी परिवार का साथ दिया। इसकी फीस भी तगड़ी मिली।
मामला शेखर सेंट्रल और सांघी मोटर्स के पुराने शो-रूम के बीच तकरीबन 4675 वर्गफीट (85 बाय 55 फीट) जमीन पर आकार ले चुके नए शो-रूम का कुल बिल्टअप एरिया सात हजार वर्गफीट से ज्यादा है।  इस शोरूम को बनाने की जिम्मेदारी मनीष कुमार की फर्म एमआरके इंटरप्राइजेस को सौंपी गई। आर्किटेक्ट संदीप यार्दी ने डिजाइन बनाकर दी। हालांकि नगर निगम से किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई। इसीलिए ठेकेदार को कहा गया कि आपको काम शाम को 4 बजे बाद ही करना है ताकि नगर निगम के अधिकारी दिक्कत न दे। शरद सांघी के इसी निर्देशानुसार पुरानी बिल्डिंग को तोड़ने और नई बिल्डिंग को बनाने के काम को हैलोजन के उजाले में अंजाम दिया गया।
जीर्णोद्धार के नाम पर बना शोरूम
जहां नया शोरूम बना है वहां अपै्रल 2016 से पहले तक सर्विस पिट हुआ करता था जहां गाड़ियां धुलती थी। यह टीन शेड का था। नगर निगम से विधिवत नवनिर्माण की अनुमति नहीं ली गई। उलटा, जीर्णोद्धार का बहाना बनाया गया। पहले नया स्ट्रक्चर अंदर ही अंदर तैयार किया गया और बाद में पुरानी बिल्डिंग तोड़ी गई। बताया जा रहा है कि पुरानी बिल्डिंग को पूरी तरह खत्म करने के साथ ही 20 फीट की गहराई से नए कॉलम डालकर नया शोरूम तैयार किया गया।
यह-यह हुआ निर्माण...
ग्राउंड फ्लोर से 22 फीट की हाइट पर पहली छत डाली गई। बाद में 10 फीट की हाइट पर तकरीबन 2000 वर्गफीट के क्षेत्र में मेजनाइन छत डाली गई।  बाकी हिस्सा करीब 5 हजार वर्गफीट का है।
देवकीनंदन वर्मा आते थे, देखकर चले जाते थे
बिना अनुमति के काम करना नगर निगम की नजर में आए न आए लेकिन शहर की मीडिया और आरटीआई कार्यकर्ताओं की नजर में जरूर आ सकता है। इसीलिए इस काम को चोरी-छीपे रात में अंजाम दिया गया। इस वक्त 11 नंबर जोन के जोनल अधिकारी देवकीनंदन वर्मा हुआ करते थे। वर्मा दिन में कई बार मौके पर पहुंचे भी। सांघी परिवार से उनकी बातचीत होने के बाद कुछ दिन तक दिन के उजाले में भी निर्माण हुआ लेकिन बाद में वर्मा ने ही दिन में काम करने से मना कर दिया।
सीएम हैल्पलाइन पर हुई शिकायत, निगम ने खारिज
सांघी परिवार की मनमानी का खुलासा करते हुए 18 जनवरी 2017 को सीएम हैल्पलाइन पर भी शिकायत (3207205) की गई थी। शिकायत के अनुसार 6 मनोरमागंज (एबी रोड) पर अवेध रूप से निर्माण करवाया जा रहा है। इसकी जानकारी निगम को भी दी गई। हालांकि जिम्मेदारों ने कार्रवाई नहीं की। 28 जनवरी को शिकायत एल-2 अधिकारी को भेजी गई। कार्रवाई नहीं हुई। 7 फरवरी को एल-3 अधिकारी तक पहुंची शिकायत। कार्रवाई नहीं हुई। उलटा, 17 फरवरी को जवाब दिया गया कि भवन निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर रिपेयर वर्क रूकवा दिया है। शिकायत बंद करें। एल-1 अधिकारी की अनुसंशा पर इसी दिन शिाकयत बंद कर दी गई।
-----
मामला संज्ञान में आया है। जांच करवाकर निमयानुसार कार्रवाई करेंगे।
देवेंद्र सिंह, अपर आयुक्त

No comments:

Post a Comment