झा पहुंचे भोपाल, इटारसी का अतिरिक्त प्रभार
इंदौर. चीफ रिपोर्टर ।
इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग को एक के बाद एक सर्च के साथ जबरदस्त पहचान देने वाले एडिशनल डायरेक्टर इनकम टैक्स प्रशांत झा अब भोपाल में एडिशनल कमिश्नर इनकम टैक्स रेंज-1 की कमान संभालेंगे। विंग की जिम्मेदारी दी गई है के.सी.सिल्वामनी को जो विंग में डिप्टी डायरेक्टर रहने के साथ ही इंदौर में ही ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स की भूमिका निभाते आ रहे हैं।
नई व्यवस्था प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स द्वारा 2 अपै्रल को जारी हुए आदेश (09/2017-18) के अनुसार की गई है। आदेश के तहत एडिशनल कमिश्नर इनकम टैक्स और ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स रेंज के 10 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। वहीं 10 अधिकारियों को उनके पद के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। इंदौर से जाने वालों में झा का नाम शामिल हैं जिन्हें इटारसी रेंज की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। वहीं भोपाल मुख्यालय के जेसीआईटी पुनीत कुमार को इंदौर रेंज-2 की जिम्मेदारी दी गई है। कुमार सिलवामनी की जगह मुख्यालय का दायित्व भी संभालेंगे। सिलवामनी इनकम टैक्स इंदौर में विभिन्न पदों पर रहने के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इंदौर में डिप्टी डायरेक्टर पद भी रह चुके हैं।
प्रशांत के. झा
सर्विस नंबर - 03014
नियुक्ति - 22 दिसंबर 2003
जन्म - 11/09/1976 बिहार
शिक्षा - एमए (इकोनॉमिक)
2003 से 2007 : असिसटेंट कमिश्नर इनकम टैक्स
2008 से 2012 : डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स दिल्ली
2012 से : ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स इंदौर
2013-14 से : जेडीआईटी इनकम टैक्स विंग
के.सी. सिलवामनी
सर्विस नंबर - 04064
नियुक्ति - 27 दिसंबर 2004
जन्म - 04/04/1976 तमिलनाडू
शिक्षा - एएससी (एग्रीकल्चर)
2009-10 : डिप्टी डायरेक्टर इन्वेस्टिगेशन विंग
2012-14 : डीडी, ईडी
2014-17 : जेसीआईटी इनकम टैक्स मुख्यालय
कौन अधिकारी कहां गए
नाम कहां से कहां
ए.आर.रेवार रेंज-4 भोपाल रेंज-3 भोपाल
डी.के.जैन रेंज-2 रायपुर रेंज-1 भिलाई
डी.आर.लथोरिया रेंज सागर रेंज-1 ग्वालियर
आई खंडेलवाल यूओपी एमपी-सीजी रेंज-1 जबलपुर
नीरज प्रधान रेंज-1 भोपाल मुख्यालय भोपाल
पी.के.मीणा यूओपी एमपी-सीजी जेडीआईटी-जबलपुर
शीतल के.वर्मा रेंज-1 भिलाई रेंज-2 रायपुर
अरिरिक्त जिम्मेदारी
नाम अभी अतिरिक्त चार्ज
मोहम्मद जावेद आईटीएटी इंदौर रेंज-4 इंदौर
आर.पी.मौर्या रेंज-5 इंदौर रेंज-2 उज्जैन
एस.एच.सोलंकी रेंज-1 उज्जैन रेंज रतलाम
इंदौर. चीफ रिपोर्टर ।
इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग को एक के बाद एक सर्च के साथ जबरदस्त पहचान देने वाले एडिशनल डायरेक्टर इनकम टैक्स प्रशांत झा अब भोपाल में एडिशनल कमिश्नर इनकम टैक्स रेंज-1 की कमान संभालेंगे। विंग की जिम्मेदारी दी गई है के.सी.सिल्वामनी को जो विंग में डिप्टी डायरेक्टर रहने के साथ ही इंदौर में ही ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स की भूमिका निभाते आ रहे हैं।
नई व्यवस्था प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स द्वारा 2 अपै्रल को जारी हुए आदेश (09/2017-18) के अनुसार की गई है। आदेश के तहत एडिशनल कमिश्नर इनकम टैक्स और ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स रेंज के 10 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। वहीं 10 अधिकारियों को उनके पद के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। इंदौर से जाने वालों में झा का नाम शामिल हैं जिन्हें इटारसी रेंज की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। वहीं भोपाल मुख्यालय के जेसीआईटी पुनीत कुमार को इंदौर रेंज-2 की जिम्मेदारी दी गई है। कुमार सिलवामनी की जगह मुख्यालय का दायित्व भी संभालेंगे। सिलवामनी इनकम टैक्स इंदौर में विभिन्न पदों पर रहने के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इंदौर में डिप्टी डायरेक्टर पद भी रह चुके हैं।
प्रशांत के. झा
सर्विस नंबर - 03014
नियुक्ति - 22 दिसंबर 2003
जन्म - 11/09/1976 बिहार
शिक्षा - एमए (इकोनॉमिक)
2003 से 2007 : असिसटेंट कमिश्नर इनकम टैक्स
2008 से 2012 : डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स दिल्ली
2012 से : ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स इंदौर
2013-14 से : जेडीआईटी इनकम टैक्स विंग
के.सी. सिलवामनी
सर्विस नंबर - 04064
नियुक्ति - 27 दिसंबर 2004
जन्म - 04/04/1976 तमिलनाडू
शिक्षा - एएससी (एग्रीकल्चर)
2009-10 : डिप्टी डायरेक्टर इन्वेस्टिगेशन विंग
2012-14 : डीडी, ईडी
2014-17 : जेसीआईटी इनकम टैक्स मुख्यालय
कौन अधिकारी कहां गए
नाम कहां से कहां
ए.आर.रेवार रेंज-4 भोपाल रेंज-3 भोपाल
डी.के.जैन रेंज-2 रायपुर रेंज-1 भिलाई
डी.आर.लथोरिया रेंज सागर रेंज-1 ग्वालियर
आई खंडेलवाल यूओपी एमपी-सीजी रेंज-1 जबलपुर
नीरज प्रधान रेंज-1 भोपाल मुख्यालय भोपाल
पी.के.मीणा यूओपी एमपी-सीजी जेडीआईटी-जबलपुर
शीतल के.वर्मा रेंज-1 भिलाई रेंज-2 रायपुर
अरिरिक्त जिम्मेदारी
नाम अभी अतिरिक्त चार्ज
मोहम्मद जावेद आईटीएटी इंदौर रेंज-4 इंदौर
आर.पी.मौर्या रेंज-5 इंदौर रेंज-2 उज्जैन
एस.एच.सोलंकी रेंज-1 उज्जैन रेंज रतलाम
No comments:
Post a Comment