Thursday, August 21, 2025

पटेल पर बरसती रही पुलिस की रहमत


कलेक्टर की सख्ती के बाद डी कंपनी के जागिरदार का हटा कब्जा
25 करोड़ की 12 हजार वर्गफीट जमीन मुक्त 
2 जुलाई को लसुड़िया पुलिस ने पकड़कर छोड़ दिया था, वीडियो वायरल हुई तो 12 को फिर किया गिरफ्तार 
 इंदौर. विनोद शर्मा ।  
स्वयं को डी कंपनी से जुड़ा बताने वाले खजराना के रहमत पटेल को नगर निगम ने अब बुलडोजर चला (एबीसी) के सबक सिखाया। कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश पर हुई जांच में दोषी पाए जाने के बाद नगर निगम ने बुधवार को 25 करोड़ की 12 हजार वर्गफीट जमीन से रहमत की पटेली रौंद दी। ये वीडियो रमजान के महीने का था। जिसे पुलिस ने अमन कायम रखने का हवाला देते हुए दबा दिया था जो बाद में हिंदु संगठनों ने वायरल कर दिया। तब जाकर कार्रवाइयां शुरू हुई।  
  2.12 मिनट की इस वीडियो लसूडिया थाना क्षेत्र की तुलसीनगर का है। जिसमें रहमत ने पीएम के नाम पर अपशब्द बोले। खुद को डी कंपनी से जुड़ा बताया। ये वीडियो रमजान का था। जिसे मुस्लिम पार्षद की दखल के बाद पुलिस ने ये कहकर दबा दिया था कि त्यौहार में अमन बना रहे। हालांकि इस मामले में लसूडिया पुलिस ने 2 जुलाई को रहमत के खिलाफ धारा 296, 353(2) और 256(2) के तहत दर्ज केस 792/25 दर्ज किया था। थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि 2 जुलाई को रमहत को गिरफ्तार किया। उसी दिन जमानत पर छोड़ दिया।  
 इस बीच खजराना पुलिस ने रहमत को बुलाकर पूछताछ की थी। मामले ने 10 जुलाई को तुल पकड़ा। जब वीडियो हिंदु संगठनों ने विभिन्न वाट्सएप ग्रुपों पर वायरल किया। तब जाकर 12 जुलाई को लसुड़िया और खजराना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रहमत को गिरफ्तार किया गया था। जिसकी विज्ञप्ति भी अखबारों में भेजी। जिससे पहली बार पटेल की गिरफ्तारी की खबर प्रकाशित हुई।  
माफीनामा तक नहीं लिखवाया था..
खजराना और लसूडिया पुलिस ने कार्रवाई की तो रहमत ने कबूला कि वह उम्रदराज है और गुस्से में मानसिक संतुलन खोकर मैंने अनाप-शनाप बक दिया। भविष्य में गलती नहीं होगी। बड़ी बात यह थी कि पुलिस ने माफी नामा तक नहीं लिखवाय जैसे दूसरे अपराधियों से लिखवाते आए हैं। 
 ग्रीन बेल्ट पर था कब्जा 
कलेक्टर के आदेश पर हुई राजस्व विभाग की जांच में पाया कि रहमत पटेल और उसके पुत्र अमजद और अन्य परिजनों ने तुलसी नगर नाले के समीप ग्रीन बेल्ट की जमीन पर कब्जा कर लिया है। ग्राम पिपल्याकुमार सर्वे नंबर 294/2/4 पर अमजद पिता रहमत पटेल ने कब्जा कर टीनशेड का निर्माण करके कई दुकानें बना लीं।

No comments:

Post a Comment