इंदौर. विनोद शर्मा ।
राजनीतिक दलों को चंदा दिलाकर इनकम टैक्स में छूट दिलाने वाले सीए और कर सलाहकार पर इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई जारी है। छानबीन के दौरान पता चला कि सीए शुभम लड्ढा और कर सलाहकार प्रकाश जैन ने 500 से अधिक लोगों से आधा दर्जन राजनीतिक दलों को तकरीबन 13-14 करोड़ से ज्यादा का चंदा दिलाया है।
छानबीन बुधवार शाम तक जारी रही। इस दौरान पता चला कि शुभम लड्ढा पिछले चार-पांच साल से राजनीति दलों को चंदा दिलाकर अपने क्लाइंट का इनकम टैक्स बचा रहे हैं। छानबीन के दौरान 4-5 पार्टियों के नाम सामने आए। वहीं दानदाताओं की संख्या 180 से ज्यादा मिली है। हालांकि इनमें से 90 प्रतिशत दानी ऐसे हैं जो साल दर साल दान देते हैं और आयकर अधिनियम की धारा 80जीजीसी के तहत छूट का लाभ ले रहे हैं। शुभम ने 5-6 करोड़ का दान दिलाया।
वहीं कर सलाहकार प्रकाश जैन इस खेल के पुराने खिलाड़ी हैं। उनके यहां से तकरीबन 350 से दानदाताओं के नाम सामने आए हैं। इनमें भी अधिकांश नियमित दानी है। जो सालाना राजनीतिक दल को दान देकर रसीद ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि जैन ने 7-8 करोड़ रुपए का चंदा दिलाया है। इनके यहां से भी तकरीबन आधा दर्जन राजनीतिक दलों के नाम सामने आए हैं।
छूट के नाम पर कितना इनकम टैक्स बचाया
बताया जा रहा है कि शुभम-जैन ने मिलकर 12-13 करोड़ का दान दिलाकर अपने करदाताओं को कितने समय में कितने करोड़ रुपए का इनकम टैक्स बचाकर दिया है। इसका केल्कुलेशन चल रहा है। बताया जा रहा है कि जितने भी दानियों के नाम सामने आए हैं नोटिस देकर उनसे भी हिसाब मांगा जाएगा।
No comments:
Post a Comment