रजिस्टर्ड एग्रीमेंट बोलकर करा लिए रजिस्ट्री पर साइन
65 लाख में अपने नाम करा ली 15 करोड़ की जमीन
इंदौर. विनोद शर्मा ।
ल्यूपिन फार्मा के हेड मैनेजर ने रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराने के नाम पर खुड़ैल के एक किसान से 65 लाख में एक बीघा की जगह तीन बीघा की रजिस्ट्री करा ली। किसान ने कोर्ट की शरण ली तो मैनेजर साहब ने बाहर ही मामला मैनेज करते हुए कहा तुम्हें एक बीघा जमीन और सवा करोड़ रुपए दे दूंगा। दोनों में समझौता हुआ लेकिन दो दिन बाद ही मैनेजर साहब ने किसान को ठेंगा दिखाते हुए जमीन तीन करोड़ रुपए बीघा में किसी दूसरे को बेच दी।
मामला खुड़ैल थाने का है। जहां खुड़ैल खुर्द गांव में राजेश पिता दुलेसिंह चौहान के नाम पर सर्वे नंबर 107 की 0.253 हेक्टेयर तालाब से लगी जमीन है और सर्वे नंबर 136/1/2 की 0.722 हेक्टेयर हाइवे से लगी जमीन। चौहान ने बताया कि 254 सेटेलाइट टाउनशीप निवासी जयप्रकाश पिता सुरेश शर्मा 'जो कि ल्यूपिन फार्मा में मैनेजर है', ने पत्नी मंजू के नाम पर मुझसे 0.253 हेक्टेयर जमीन का सौदा किया था। दलाल थे सईद और तनवीर। जिन्होंने मुझे शर्मा से मिलाया था। शर्मा एक एग्रीमेंट बनाकर लाया था। मैं पढ़ने लगा तो 15 लाख देते हुए कहा कि एक-दो दिन में फोटोकॉपी दे दूंगा। मैंने साइन कर दी। कुछ दिन बाद मैंने शर्मा से कहा कि बुआओं ने केस लगा दिया। शर्मा बोला कोई बात नहीं। हम रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर लेते हैं। 50 लाख और दे दूंगा।
8 दिन बाद मुझे सब रजिस्ट्रार कार्यालय (एलआईजी) ले गए। जहां शर्मा ने मुझे 17.5-17.5 रुपये के दो चेक दिए। 15 लाख नकद दिए। मैंने एग्रीमेंट पर साइन कर दिए। बाद में मेरे भतीजे ने बताया आपकी 0.722 हेक्टेयर जमीन भी मंजू शर्मा के नाम हो गई। पड़ताल की। पता चला रजिस्टर्ड एग्रीमेंट नहीं हुआ, रजिस्ट्री कराई थी। जब मैंने तीनों को इसकी जानकारी दी। बोले गलती से खसरा चढ़ गया। सुधार करवा देंगे। सुधार नहीं हुआ। मंजू शर्मा के खिलाफ कोर्ट में केस लगा दिया। शर्मा ने फिर बुलाया। कहा 0.722 हेक्टेयर में से एक बीघा जमीन तुम्हारे नाम कर देंगे और 1.25 करोड़ भी दे देंगे। मुझे 10 लाख दिए। दो बीघा जमीन पर बाउंड्रीवाल कर ली। अब तक मुझे न 1.25 करोड़ मिले। न एक बीघा जमीन की रजिस्ट्री मेरे नाम हुई।
अब ये जमीन शर्मा दंपति ने किसी और को बेच दी है। खुड़ैल थाने के एसआई बिहारी सावले ने बताया जमीन की कीमत 5 करोड़ रुपए/बीघा है जो शर्मा दंपति ने 65 लाख में ही हथिया ली। इसीलिए आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।
No comments:
Post a Comment