सिनाप रियल एस्टेट के डायरेक्टर हैं यश पाठक की जियोमिन में अकाउंट ऑफिसर
नौकरों के नाम पर 50 कंपनियां
विनोद शर्मा ।
सहारा समूह की जमीन ओनेपोने दाम पर खरीदने के बावजूद संजय पाठक बेखौफ घुम रहे हैं क्योंकि जिस सिनाप रियल एस्टेट प्रा.लि. ने जमीन खरीदी है उसमें पाठक परिवार का सीधे तौर पर कोई लेना-देना नहीं है। वहीं हिंदुस्तान मेल की तफ्तीश में पता चला कि कंपनी पाठक परिवार की है। इसमें जिन लोगों को डायरेक्टर बना रखा है वे सभी पाठक की विभिन्न कंपनियों के कारिंदे है।
सिनाप रिलय एस्टेट प्रा.लि. की बात करें तो 11 दिसंबर 2021 को पंजीबद्ध हुई इस कंपनी की पेडअप कैपिलटल 54 करोड़ 10 लाख है। कंपनी में 11 सितंबर 2021 से राजेश सिंह गौतम और सन्नी गुप्ता डायरेक्टर हैं। वहीं उवर्सी कोठारी को 11 मई 2023 को डायरेक्टर बनाया गया। जब हिंदुस्तान मेल ने विभिन्न प्लेटफार्म पर डायरेक्टरों की प्रोफाइल तलाशी तो पाठक परिवार का षड़यंत्र उजागर हो गया।
पता चला कि सन्नी गुप्ता जियोमिन इंडस्ट्री प्रा.लि. में जनवरी 2018 से अकाउंट मैैंनेजर है। 2010 में बनी जियोमिन में संजय का बेटा यश पाठक डायरेक्टर है। इससे पहले सन्नी फरवरी 2010 से 2018 के बीच खंडवा ऑइल में असिसटेंट मैंनेजर फाइनेंस के तौर पर काम कर चुके हैं। शुरुआत जबलपुर के श्रीहरी ट्रेडर में असिटेंट मैनेजर पद से की थी। इसी तरह राजेश सिंह गौतम और उर्वसी कोठारी भी पाठक परिवार की कंपनियों के कर्मचारी हैं।
प्रोजेक्ट क्यों नहीं लाई...
सिनाप रियल एस्टेट प्रा.लि. 54.10 करोड़ रुपए की वर्थ के साथ पंजीबद्ध हुई थी लेकिन इतना पैसा होने के बावजूद कंपनी अब तक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट नहीं ला पाई। रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के नाम पर सिर्फ सहारा समूह की भोपाल स्थित 110 एकड़ जमीन 48 करोड़ में खरीदी है जबकि जमीन की सरकरी कीमत ही 125 करोड़ से ज्यादा थी।
लंबी फेहरिस्त है पाठक की सेल कंपनियों की
छानबीन में ये भी पता चला कि संजय पाठक सिर्फ पूंजीपति विधायक नहीं है बल्कि वे सेल कंपनियों के बादशाह भी हैं। यश लॉजिस्टिक, सायना एग्रीकल्चर,आतिशा कंस्ट्रक्शन, एनएम पब्लिकेशन, सायना स्टील, सायना इंडस्ट्री, निर्मल छाया नेचर रिसोर्ट, वॉल्टर कमर्शियल और स्नोविल सप्लायर जैसी कंपनियों से संजय किनारा कर चुके हैं। अब इन कंपनियों में पाठक परिवार नहीं है, नौकरों को डायरेक्टर बना दिया। वहीं तकीबन ऐसी 50 कंपनियां हैं जिनसे पाठक परिवार का सीधा ताल्लुक नहीं है लेकिन रिश्तेदारों, दोस्तों और नौकरों के नाम पर करके इन कंपनियों से खेल खेले जाते हैं।
No comments:
Post a Comment