Thursday, August 10, 2017

नगर निगम से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक की आंखों में झौंकी धूल बारोड हॉस्पिटल

इंदौर. विनोद शर्मा ।
क्लीनिक और घर की अनुमति लेकर दो प्लॉटों पर एक अस्पताल बनाकर डॉ. सुनील बारोड़ ने नगर निगम और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की आंखों में भी धूल झौंकी है। डॉ. बारोड की साजिशों का हिस्सा बनते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने 2015 में 30 बेड के बारोड हॉस्पिटल की अनुमति दे दी जबकि मास्टर प्लान 2021 के प्रावधान के अनुसार इतना बड़ा हॉस्पिटल बनाने के लिए 2 से 4 हेक्टेयर तक जमीन होना जरूरी है।
डॉ.बारोड ने पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर के प्लॉट नं. 28 और 29 एएच के दो अलग-अलग नक्शे मंजूर करवाए थे। दोनों नक्शों में कुल 11599.2 वर्गफीट निर्माण मंजूर हुआ था। इसमें कमर्शियल मंजूरी मिली थी कुल 908.06 वर्गफीट की। बाकी 10691.14 पर आवासीय निर्माण होना था। इसके विपरीत मप्र भूमि विकास अधिनियम, मास्टर प्लान 2021 और नगर निगम के स्वीकृत नक्शे के खिलाफ डॉ. बारोड ने कुल 44708.2  वर्गफीट का हॉस्पिअल तान दिया। अपने मनमाने निर्माण में ही उन्होंने 30 बेड के हॉस्पिटल की मंजूरी के लिए आवेदन कर दिया। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य और चीफ मेडिकल एंड हैल्थ आॅफिसर (सीएमएचओ) ने अपनी मोटी फीस लेकर रजिस्ट्रेशन मंजूर कर दिया।
मोटी फीस लेकर अधिकारियों ने रजिस्टर किया हॉस्पिटल
यह देखना तक लाजमी नहीं समझा कि जिस बिल्डिंग में अस्पताल मंजूर कर रहे हैं वह बनी कैसी है? नगर निगम से नक्शा स्वीकृत है भी या नहीं? अवैध निर्माण को लेकर नगर निगम कोई कार्रवाई तो नहीं करने वाला है? बताया जा रहा है कि मोटी फीस लेकर अधिकारियों ने हॉस्पिटल का पंजीयन किया।
40 प्रतिशत ज्यादा ग्राउंडकवरेज
मप्र भूमि विकास अधिनियम और मास्टर प्लान 2021 के अनुसार कमर्शियल बिल्डिंग और अस्पताल के नियम अलग-अलग हैं। दोनों के फ्लोर हाइट भी अलग रहती है। अस्पताल पब्लिक सेमी पब्लिक (पीएसपी) के तहत मंजूर होता है। वाणिज्यिक भवन में ग्राउंड कवरेज 50 प्रतिशत तक मिलता है वहीं अस्पताल में ग्राउंड कवरेज 30 प्रतिशत से ज्यादा नहीं मिलता। यहां अस्पताल 70 प्रतिशत से ज्यादा ग्राउंड कवरेज करके बनाया है।
अस्पताल के लिए जरूरी जमीन
100 + बेड   4 से 6 हेक्टेयर
30-100 बेड   3 से 5 हेक्टेयर
0-30 बेड   2 से 4 हेक्टेयर
नर्सिंग होम   0.20 से 0.50 हेक्टेयर
अस्पताल के नियम
बेड संख्या  ग्राउंड कवरेज एफएआर हाइट फ्रंट एमएओस  तीन तरफा
100 + 30% 1.25 24 मीटर 15 मीटर 6-6 मीटर
30-100 30%  1.25 24 मीटर  15 मीटर  6-6 मीटर
0-30   30%  1.25 18 मीटर  12 मीटर  4.5-4.5 मीटर
हैल्थ सेंटर  30%  1.25 18 मीटर  12 मीटर  4.5-4.5 मीटर
नर्सिंग होम  30%  1.25 18 मीटर  12 मीटर  4.5-4.5 मीटर
पॉलीक्लीनिक  30%  1.25 18 मीटर  12 मीटर  4.5-4.5 मीटर

No comments:

Post a Comment