Thursday, August 10, 2017

छत्तीसगढ़ के ‘पप्पू’ की सिमरन इंदौर में

पांच दिन से जारी है इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की छापेमारी, इंदौर में रविवार को संपन्न हुई
इंदौर. विनोद शर्मा ।
छत्तीसगढ़ के जिस सबसे बड़े शराब कारोबारी बलदेवसिंह ‘पप्पू’ भाटिया के 22 ठिकानों पर छापा मारकर इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग ने छत्तीसगढ़ में हंगामा मचा दिया है उसका साम्राज्य इंदौर और आसपास के शहरों में भी फैला हुआ है। फिर मुद्दा इंदिरासागर में 2013 से लेकर 2018 के बीच मछली पकड़ने का ठेका लिए बैठी सिमरन फिशरीज प्रा.लि. का हो या फिर 9 ए प्रेमनगर में रहने वाले गुरप्रीतसिंह भाटिया का जो पप्पू भाटिया की दर्जनभर कंपनियों में डायरेक्टर हैं। कनेक्शन को लेकर इंदौर में भी छापेमार कार्रवाई हुई जो रविवार को संपन्न हुई।
इनकम टैक्स ने छापेमार कार्रवाई से पहले जो ड्योजर बनाया था उसमें समूहों की कंपनी का नेटवर्क इंदौर तक सामने आया था। इसीलिए पप्पू के रायपुर स्थित ठिकानों के साथ ग्वालियर में बसंत विहार स्थित सहारा हॉस्पिटल और 3-4 अशोकनगर इंदौर स्थित सिमरन फीड्स प्रा.लि. के साथ ही 9 ए प्रेमनगर स्थित हरपालसिंह भाटिया और गुरमीतसिंह भाटिया (सोनू-मोनू) के घर भी कार्रवाई हुई। रविवार तक चली इस कार्रवाई के दौरान बड़ी तादाद में दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इसके अलावा भी नकद व अन्य सामग्री भी मिली है जांच का हवाला देकर जिनका खुलासा रायपुर करने से मना कर दिया।
पप्पू का मामला सौंपा जाएगा ईडी को
बताया जा रहा है कि जांच के दौरान पप्पू भाटिया के संबंध देश छोड़कर भाग चुके 9 हजार करोड़ के कर्जदार विजय माल्या की कंपनी किंग फीशर से भी है। छापेमार वाले दिन से लेकर सोमवार शाम तक भाटिया आयकर अधिकारियों के सामने उपस्थिति नहीं हुए हैं। इसीलिए मामले में ईडी ने पुलिस को मामला सौंपने के साथ ही ईडी को भी इन्वॉल्व करने की तैयारी कर ली है।  बुधवार को समूह के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, ग्वालियर, इंदौर, कोलकाता, दिल्ली के 22 परिसरों को जांच दायरे में शामिल किया गया था। इनमें समूह के घर, कार्यालय, कंपनियों के दफ्तर, अस्पताल, स्कूल और फैक्ट्री भी शामिल है।
पप्पू की ‘सोना’ का इंदौर कनेक्शन
्र्रपप्पू भाटिया छत्तीसगढ़ के सोना ग्रुप के सर्वेसर्वा है। भाटिया 3-4 अशोकनगर स्थित अंजनी प्लाजा इंदौर के पते पर 18 जनवरी 2013 से पंजीबद्ध सिमरन फीशरीज प्रा.लि. के होलटाइम डायरेक्टर हैं। इस कंपनी में हरपालसिंह भाटिया और गुरमीतसिंह भाटिया के साथ ही सतपालसिंह भाटिया, प्रभतेजसिंह भाटिया भी डायरेक्टर हैं। इस पते पर   सिमरन फीशरीज प्रा.लि., सिमरन फीड्स प्रा.लि. और सिमरन फुड्स प्रा.लि पंजीबद्ध है।
सोना ग्रीन पॉवर प्रा.लि., सोना पॉवर प्रा.लि., सोना इन्फ्रापार्क प्रा.लि., सोना वाइन लिमिटेड, सोना बेवेरेजेस प्रा.लि. जैसी कंपनियां सोना समूह का हिस्सा है। सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, राजस्थान, मप्र, गुजरात और महाराष्ट्र के साथ दिल्ली तक कंपनियों का सिक्का चल रहा है।
दो साल में 15 करोड़ का लोन
छत्तीसगढ़ से लेकर मप्र तक प्राप्त राजनीतिक संरक्षण की वजह से ही जनवरी 2013 में पंजीबद्ध हुई सिमरन फीसरीज नाम की नई कंपनी को 2013 से 2018 के बीच पांच साल तक का मछली पकड़ने का ठेका दे दिया गया। 2013 से 2015 के बीच कंपनी विभिन्न बैंकों से 15 करोड़ 68 लाख 05  हजार 628 रुपए का लोन ले चुकी है। ब्रिकवर्क रेटिंग ने बी रेटिंग देते हुए 8.93 करोड़ की बैंक गारंटी दी।
....सोनाग्रुप का नेटवर्क....
फास्टट्रेक आयरन एंड पॉवर इंडिया प्रा.लि., बरमा एक्जिम प्रा.लि., जसपेर कंस्ट्रक्शन प्रा.लि., मेरलिन मल्टीटेक प्रा.लि., शाह लेमिनेट प्रा.लि., सिमरन बिल्डर्स प्रा.लि., अनडेन कोनडोर मार्केटिंग प्रा.लि., रणजीत बिल्डकॉन प्रा.लि., यूगनिर्माण पब्लिक स्कूल प्रा.लि., सोना मिनकॉन प्रा.लि., एसएसबी होटल्स प्रा.लि., सोना पॉवर प्रा.लि., पल्प एक्जिम प्रा.लि., सोना इन्फ्रापार्क प्रा.लि., कृष्णा इन्फ्रावेंचर प्रा.लि., सिमरन मिनरल्स एंड ओर्स प्रा.लि., सेठिया सर्विस प्रा.लि. और स्नोटॉप प्रा.लि.।
यह है सिमरन समूह के डायरेक्टर
सतपाल सिंह भाटिया सिविल लाइन रायपुर
हरपालसिंह भाटिया 9 ए प्रेमनगर इंदौर
गुरमीतसिंह भाटिया 9 ए प्रेमनगर इंदौर
बलदेव सिंह बस स्टैंड रोड राजनांदगांव
-----------------
बलदेव की कंपनियां :  सिमरनल फिशरीज, इकोरेक्स बिल्डटेक प्रा.लि., सोना पॉवर प्रा.लि., सोना ग्रीन पॉवर प्रा.लि., सिमरन बिल्डर्स प्रा.लि., शिक्षांतर एज्यूकेशनल अकेडमी प्रा.लि., चिरंजीव हॉस्पिटल सर्विस प्रा.लि. और शिक्षांतर नॉलेज फाउंडेशन।
सतपाल सिंह भाटिया : मेरलिन बिल्डकॉन प्रा.लि., सिमरीन फीसरीज प्रा.लि., सिमरन मिनरल्स एंड ओर्स प्रा.लि., पल्प एक्जिम प्रा.लि., बरमा एक्जिम प्रा.लि., अनडेन कोनडोर मार्केटिंग प्रा.लि., सोना बेवरेजस प्रा.लि., शाह लेमिनेट्स प्रा.लि., फास्टेÑक आयरन आॅर प्रा.लि., सोना पॉवर प्रा.लि., कृष्णा इन्फ्रावेंचर्स प्रा.लि., जसपेर कंसट्रक्शन प्रा.लि., सिमरन बिल्डर्स प्रा.लि., कलपतरू एक्जिम प्रा.लि., सोना वाइन लिमिटेड, बेंट होटल्स प्रा.लि., एसएसबी होटल्स प्रा.लि., स्नोटॉप प्रा.लि. और सोना इन्फ्रापार्क प्रा.लि.।
हरपाल सिंह भाटिया : आरवीएस ट्रांसपोर्ट कंपनी एलएलपी, पेंथर ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक, सिमरन फुड्स प्रा.लि., सिमरन फीसरीज प्रा.लि., सिमरन मिनरल्स एंड ओर्स प्रा.लि., सिमरन फीड्स प्रा.लि., सिमरन कुजीन प्रा.लि. और आदिवासी डिस्टीलरीज प्रा.लि., सिम्फा लेब्स प्रा.लि. और राज इन्फ्रासिटी प्रा.लि.।
गुरमीतसिंह भाटिया : सिमरन फुड्स प्रा.लि., सिमरन फीसरीज प्रा.लि., सिमरन मिनरल्स एंड ओर्स प्रा.लि., प्योरजेन बायोटेक लि., , सिमरन इन्फोटेक प्रा.लि.।
प्रभतेजसिंह भाटिया : रॉयल बोटलिंग कंपनी, सिमरन फीसरीज प्रा.लि., इकोरेक्स बिल्डटेक प्रा.लि., फास्टट्रेक आयरन एंड ओर प्रा.लि., सोना वाइन और सोना इन्फ्रापार्क प्रा.लि. । 

No comments:

Post a Comment