एक प्लॉट पर मकान मंजूर कराकर मार्केट बनाया, तो दूसरे को रिनोवेशन के नाम पर मार्केट बना दिया
इंदौर. विनोद शर्मा ।
एमजी रोड और जेल रोड क्षेत्र में नक्शों को दराज में दफन करके मनमाना निर्माण करते आ रहे भू-माफिया अशोक हरियानी की नजर अब नगर निगम के सामने स्थित नगर निगम रोड पर है। 84 नगर निगम रोड पर घर मंजूर कराकर मार्केट बना रहे हरियानी और उनके सहयोगी इसी रोड पर एक पुराने मकान रिनोवेशन की आड़ में पूरा मार्केट बना चुके हैं। जिसकी भी कई शिकायतें हुई लेकिन सभी को डस्टबीन नसीब हुई।
अशोक हरियानी, जगदीश छाबड़ा, अनिल पिपले व अन्य की करतूतों का ताजा मामला नगर निगम रोड पर ही दिख रहा है। यहां प्लॉट नं. 101 और 102 को जोड़कर यशवंतराव नासिककर ने करीब 1200 वर्गफीट में भवन बनाया था जहां उनका परिवार रहता रहा। उनकी मृत्यु के बाद वारिस हुआ बेटा दिलीप नासिककर जिसने अपनी दो बहनों से मिली सहमति के आधार पर उक्त भवन हरियानी गैंग को दो साल पहले बेच दिया। भवन खरीदते ही हरियानी और उनके भागीदारों ने दिमाग लगाया। जीर्णोद्धार के नाम पर पर्दा डालकर कुछ ही दिन में भवन को मार्केट बना डाला। जी+2 के इस भवन में ग्राउंडफ्लोर पर 4 दुकाने हैं जो 60 से 70 लाख रुपए में बेची गई है। ऊपर की दो फ्लोर पर अभी हॉल जैसे बने हुए हैं लेकिन उन्हें भी जेल रोड के मार्केट की तरह डेवलप करके बेचा जाना है।
क्या देखते रहे अधिकारी
छोटे-बड़े बदलाव को छोड़ किसी भी पुरानी बिल्डिंग के भारी जीर्णोद्धार के लिए नगर निगम से अनुमति लेना जरूरी है। बावजूद इसके हरियानी गैंग ने बिना अनुमति ही जीर्णोद्धार किया। वह भी ऐसा कि पूरे भवन का स्वरूप बदल गया। उधर, जोन-3 से लेकर मुख्यालय में बैठे नगर निगम अधिकारी तमाशा देखते रहे।
जैन-पाटीदार का साथ मिलता रहा..
नगर निगम रोड जोन-3 में आता है जहां अर्से से भवन अधिकारी विवेश जैन और भवन निरीक्षक उमेश पाटीदार पदस्थ है। दोनों के संरक्षण में हरियानी-छाबड़ा की जोड़ी ने पहले 475-476 एमजी रोड पर जयश्री कृष्ण मार्केट बनाया। अच्छी कीमत मिली।
-- इसके समानांतर 101-102 नगर निगम रोड का काम भी जारी रहा जो पूरी तरह तैयार है।
-- 2016 में ही हरियानी ने सोलंकी परिवार के प्लॉट 84 नगर निगम रोड पर काम शुरू किया। मकान बनना था लेकिन अनिल पिपले के वित्तीय सहयोग से मार्केट बना दिया।
-- कुछ दिनों पहले ही एक सौदा और हुआ है 86 नगर निगम रोड का जहां व्यास परिवार का घर था जिसे तोड़ दिया गया है। अब नया निर्माण होगा।
सीएम हैल्पलाइन पर हरियानी गैंग की दर्जनभर इमारते
3/1 जेल रोड निवासी मिलिंद रानाडे ने सीएम हैल्पलाइन पर 28 जून 2017 को शिकायत (4130100) दर्ज कराई थी। शिकायत में हरियानी और उनके भागीदारों द्वारा बनाकर बेची गई दर्जनभर इमारतों का जिक्र है। इनमें गणेश मार्केट, 2.1 जेल रोड, अम्बिका प्लाजा,साई बाबा प्लाजा, स्वामी प्रीतमदास मार्केट, लक्ष्मी नारायण मार्केट, सुंदर प्लाजा, मुंगरे स्टेट, सिद्धि विनायक मार्केट का जिक्र है। शिकायत के अनुसार इन सभी के नक्शे आवासीय मंजूर हुए थे लेकिन मौके पर मार्केट बना दिए गए। पार्किंग और एमओएस हजम करके।
इंदौर. विनोद शर्मा ।
एमजी रोड और जेल रोड क्षेत्र में नक्शों को दराज में दफन करके मनमाना निर्माण करते आ रहे भू-माफिया अशोक हरियानी की नजर अब नगर निगम के सामने स्थित नगर निगम रोड पर है। 84 नगर निगम रोड पर घर मंजूर कराकर मार्केट बना रहे हरियानी और उनके सहयोगी इसी रोड पर एक पुराने मकान रिनोवेशन की आड़ में पूरा मार्केट बना चुके हैं। जिसकी भी कई शिकायतें हुई लेकिन सभी को डस्टबीन नसीब हुई।
अशोक हरियानी, जगदीश छाबड़ा, अनिल पिपले व अन्य की करतूतों का ताजा मामला नगर निगम रोड पर ही दिख रहा है। यहां प्लॉट नं. 101 और 102 को जोड़कर यशवंतराव नासिककर ने करीब 1200 वर्गफीट में भवन बनाया था जहां उनका परिवार रहता रहा। उनकी मृत्यु के बाद वारिस हुआ बेटा दिलीप नासिककर जिसने अपनी दो बहनों से मिली सहमति के आधार पर उक्त भवन हरियानी गैंग को दो साल पहले बेच दिया। भवन खरीदते ही हरियानी और उनके भागीदारों ने दिमाग लगाया। जीर्णोद्धार के नाम पर पर्दा डालकर कुछ ही दिन में भवन को मार्केट बना डाला। जी+2 के इस भवन में ग्राउंडफ्लोर पर 4 दुकाने हैं जो 60 से 70 लाख रुपए में बेची गई है। ऊपर की दो फ्लोर पर अभी हॉल जैसे बने हुए हैं लेकिन उन्हें भी जेल रोड के मार्केट की तरह डेवलप करके बेचा जाना है।
क्या देखते रहे अधिकारी
छोटे-बड़े बदलाव को छोड़ किसी भी पुरानी बिल्डिंग के भारी जीर्णोद्धार के लिए नगर निगम से अनुमति लेना जरूरी है। बावजूद इसके हरियानी गैंग ने बिना अनुमति ही जीर्णोद्धार किया। वह भी ऐसा कि पूरे भवन का स्वरूप बदल गया। उधर, जोन-3 से लेकर मुख्यालय में बैठे नगर निगम अधिकारी तमाशा देखते रहे।
जैन-पाटीदार का साथ मिलता रहा..
नगर निगम रोड जोन-3 में आता है जहां अर्से से भवन अधिकारी विवेश जैन और भवन निरीक्षक उमेश पाटीदार पदस्थ है। दोनों के संरक्षण में हरियानी-छाबड़ा की जोड़ी ने पहले 475-476 एमजी रोड पर जयश्री कृष्ण मार्केट बनाया। अच्छी कीमत मिली।
-- इसके समानांतर 101-102 नगर निगम रोड का काम भी जारी रहा जो पूरी तरह तैयार है।
-- 2016 में ही हरियानी ने सोलंकी परिवार के प्लॉट 84 नगर निगम रोड पर काम शुरू किया। मकान बनना था लेकिन अनिल पिपले के वित्तीय सहयोग से मार्केट बना दिया।
-- कुछ दिनों पहले ही एक सौदा और हुआ है 86 नगर निगम रोड का जहां व्यास परिवार का घर था जिसे तोड़ दिया गया है। अब नया निर्माण होगा।
सीएम हैल्पलाइन पर हरियानी गैंग की दर्जनभर इमारते
3/1 जेल रोड निवासी मिलिंद रानाडे ने सीएम हैल्पलाइन पर 28 जून 2017 को शिकायत (4130100) दर्ज कराई थी। शिकायत में हरियानी और उनके भागीदारों द्वारा बनाकर बेची गई दर्जनभर इमारतों का जिक्र है। इनमें गणेश मार्केट, 2.1 जेल रोड, अम्बिका प्लाजा,साई बाबा प्लाजा, स्वामी प्रीतमदास मार्केट, लक्ष्मी नारायण मार्केट, सुंदर प्लाजा, मुंगरे स्टेट, सिद्धि विनायक मार्केट का जिक्र है। शिकायत के अनुसार इन सभी के नक्शे आवासीय मंजूर हुए थे लेकिन मौके पर मार्केट बना दिए गए। पार्किंग और एमओएस हजम करके।
No comments:
Post a Comment