रघुवंशी परिवार ने बिना पार्किंग बना दी 18 कमरों होटल
इंदौर. चीफ रिपोर्टर ।
भू-माफिया भरत रघुवंशी ने तपेश्वरी बाग में दो प्लॉट जोड़कर जो होटल बनाई है उसमें पार्किंग नाम की चीज ही नहीं है। 18 कमरों की इस होटल में गेस्ट तो दूर स्टाफ की पार्किंग के लिए ही जगह नहीं है। सारी पार्किंग एमआर-10 की सर्विस रोड पर हो रही है जिसे रेडीसन चौराहे को प्रयोगशाला बनाकर बैठे नगर निगम और ट्रेफिक पुलिस दोनों नजरअंदाज कर रहे हैं।
तपेश्वरी बाग के प्लॉट नं. 134 और 135 को जोड़कर कैसे बेसमेंट+जी+3 एसवीएल होटल तान दी है इसका खुलासा दबंग दुनिया ने रविवार को ‘रेडिसन चौराहे पर बना अवैध एसवीएल होटल’ शीर्षक से प्रकाशित समाचार में किया था। दोनों प्लॉट भरत रघुवंशी के बेटे प्रदीप रघुवंशी और कपिल रघुवंशी उर्फ विक्की के हैं। खुलासे के बाद से तपेश्वरी बाग के रहवासियों ने होटल से जुड़ी शिकायतों से अवगत कराना शुरू कर दिया। रहवासियों की बड़ी दिक्कत है होटल की अवैध पार्किंग जो कि सर्विस रोड पर की जाती है। जिससे कॉलोनी में आना-जाना मुश्किल होता है।
पहले भी हो चुकी है शिकायत
रहवासियों ने बताया कि रघुवंशी परिवार का क्षेत्र में दबदबा है। केबल नेटवर्क का कारोबार करते-करते अब डिश एंटिने के डिस्ट्रीब्यूटर बन चुके हैं। क्षेत्र की अवैध कॉलोनियों में कई प्लॉट हैं। जो होटल बनाई है उसकी शिकायत शुरुआती दौर से विजयनगर जोन पर कर चुके हैं लेकिन मिलीभगत के कारण अधिकारी कार्रवाई नहीं करते।
गुंडागर्दी करते हैं
1 मार्च 2016 को हुई जनसुनवाई के दौरान सुरेश चंदेल ने मिठाई के डिब्बे के साथ विक्की रघुवंशी और उसके साथियों की शिकायत की थी। शिकायत के अनुसार शीतल नगर में 18 साल से उनकी साइकिल की दुकान है। कुछ समय पहले क्षेत्र के ही विक्की रघुवंशी नामक व्यक्ति ने इसके आगे कब्जा करते हुए चार दुकानें बना दी हैं। इसके कारण उनका धंधा ठप हो चुका है। वे इसकी शिकायत निगम, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद कलेक्टर ने निर्देश पर निगम ने दुकान तोड़ी थी।
No comments:
Post a Comment