Friday, April 8, 2016

चांडाल योग से नहीं होगा नुकसान-महामंडेलश्वर प्रखर महाराज sinhastha 2016

उज्जैन से विनोद शर्मा ।
सिंहस्थ को लेकर चांडाल योग का सिर्फ हव्वा बना हुआ है। कुम्भ, महाकुम्भ या करोड़ों लोगों की मौजूदगी वाले आयोजनों में छोटी-बड़ी घटनाएं होती हैं। इस बार का चांडाल योग शुभ परिणाम देगा। प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह को आश्वस्त करते हुए यह बात महांमडलेश्वर श्री प्रखर जी महाराज ने कही।
बुधवार दोपहर  प्रभारी मंत्री दौरा करते हुए प्रखर परोपकार मिशन के कैंप पहुंचे जहां 50 बेड का हॉस्पिटल बन रहा है। यहां महामंडलेश्वर से मुलाकात की। महामंडलेश्वर ने उनके चेहरे के भाव जानते हुए कहा कि आप चांडाल योग की चिंता छोड़कर काम करें। उन्होंने कहा कि गुरू और राहू ने 29 जनवरी से सिंह राशि में प्रवेश किया है। जैसे व्यक्ति जिसे अपना घर मानता है वहां नुकसान नहीं करता। वैसे ही गृह भी जिस घर में जाते हैं वहां नुकसान नहीं करते। मानव समाज के लिए अपूर्णनीय क्षति, विपदा जैसे अनावृष्टि, भूकंप, ओलावृष्टि की आशंकाएं व्यर्थ हैं यह सब चीजें सामान्य है। सालाना घटनाक्रम है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सब चांडाल योग से हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने जो बुनियादी सुविधाएं की है वह मैंने अपने जीवन में नहीं देखी। साधु सकारात्मक और सृजनात्मक सोच के साथ इनका लाभ लें ताकि हम आमजन के सामने आदर्श प्रस्तुत कर सकें।
हम सिंहस्थ से पहले हवन भी कर रहे हैं...
महामंडेलश्वर ने बताया कि बड़े आयोजनों में जरूरी है एहतियात। इसीलिए हम सिंहस्थ से पहले गणेश यज्ञ भी कर रहे हैं ताकि मेला सहज और शांति से संपन्न हो। 2004 के सिंहस्थ में भी कुछ कैंप में आग लगी थी तब भी हमने यज्ञ किया था। 

No comments:

Post a Comment