‘आईएस’ अटका, ‘बीटी’ से चलाओ काम
कुम्हेड़ी का स्टैंड भौरासला पहुंचा, काम शुरू
इंदौर. विनोद शर्मा ।
सिंहस्थ 2016 के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण कुमेड़ी में दो साल से जिस इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का खांका खींचा था फिलहाल वह अटक चुका है। यह भी तय है कि सिंहस्थ में श्रृद्धालुओं को इसका फायदा नहीं मिलेगा। आईएसबीटी को आकार देने में नाकाम रहे प्राधिकरण ने अब भौरासला चौराहे पर एक लाख वर्गफीट क्षेत्रफल में अस्थाई बस स्टैंड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
2004 से 2016 के बीच सिंहस्थ को लेकर इंदौर में जितनी भी योजनाओं के खांके खींचे गए वे आकार लेने से पहले ही औंधे मुंह घिरी हैं। फिर मामला नगर निगम के कान्ह नदी शुद्धीकरण का हो या फिर प्राधिकरण के प्रस्तावित आईएसबीटी का। प्रोजेक्ट दिसंबर में ही अटक गया था जब प्राधिकरण ने जमीन मालिकों को मनाने के मामले में हाथ टेक दिए थे। बावजूद इसके आईएसबीटी को लेकर प्राधिकरण के पदाधिकारी अपना पक्ष मजबूती से रखते रहे। उनकी हिम्मत ने जवाब दिया अब जब सिंहस्थ शुरू होने में 26 दिन ही बाकी है। बहरहाल, भौरासला चौराहे के साथ तीन ईमली चौराहा, देवगुराड़िया और नर्मदा-शिप्रा संगम पर प्राधिकरण ने अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था जुटाना शुरू कर दिया है।
शुरू हुआ अस्थाई काम...
प्राधिकरण ने भौरासला चौराहे पर (जहां एमआर-10 रोड खत्म हो रही है वहीं बायीं ओर) तकरीबन एक लाख वर्गफीट जमीन पर सिंहस्थ की तैयारियों के तहत अस्थाई बस स्टैंड बनाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में एक तरफ एमआर-10 की सर्विस रोड से सटे खेत को समतल किया जा रहा है दूसरी ओर दो दर्जन सुविधाघर का निर्माण भी शुरू हो चुका है। 4000 वर्गफीट का शेड भी बनेगा जो एंगल और टिन से बनेगा। यहां पब्लिक बुथ की व्यवस्था होगी। टिकट विंडो होंगे। बैठक व्यवस्था के लिए दरी और कुर्सी लगेगी। पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइटिंग के टेंडर निकाले हैं जो 4 अपै्रल तक आएंगे। बस स्टैंड पर एक वक्त में 70 से 75 बसें खड़ी हो सकेंगी। दुकानों को भी अस्थाई तौर जगह दी जाएगी ताकि लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी हो सके।
तीन इमली पर भी बनेगा बस स्टैंड
भौरासला की तरह ही तीन इमली पर भी अस्थाई बस स्टैंड बन रहा है जहां नवलखा बस स्टैंड को शिफ्ट किया जाएगा। स्टैंड ब्रिज से लगी खाली तकरीबन पौने दो एकड़ जमीन (पालदा रोड पर दायीं ओर) पर बनेगा। 750 वर्गफीट का शेड भी बनेगा जो यात्री प्रतिक्षालय रहेगा। एक वक्त में 25 बसें खड़ी होंगी। प्लॉट को लेवल करके पेवर लगाना शुरू कर दिया गया है। नाले की साइड सुविधाघर बनेंगे। पास में दो एकड़ का एक प्लॉट और है जहां बसें पार्क होगी।
यहां पार्किंग भी...
-- एमआर-10 रोड पर ही स्टार कैब के पास खाली जमीन पर बड़ी पार्किंग बन रही है जहां बसें और वाहन पार्क होंगे। इसका काम भी 10 अपै्रल तक पूरा हो जाएगा।
-- देवगुराड़िया पर समतल जमीन है जिसे पार्किंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
-- शिप्रा संगम स्थल के पास जमीन लेवल की है चूरी डालकर चलने लायक बनाया जाएगा। मुंडला दोस्तदार चौराहे पर समतल जमीन भी पार्किंग के लिए आरक्षित रहेगी।
सुविधा संपन्न होंगे बस स्टैंड
सिंहस्थ से पहले आईएसबीटी नहीं बन पाएगा। इसीलिए भौरासला पर बस स्टैंड बना रहे हैं। और भी जमीन का प्रावधान कर रखा है ताकि जरूरत पड़ने पर स्टैंड का विस्तार किया जा सके। तीन इमली पर भी बस स्टेंड बन रहा है जो भौरासला की अपेक्षा छोटा है। यहां भी जमीन जुटाई जा रही है।
शंकर लालवानी, अध्यक्ष
आईडीए
कुम्हेड़ी का स्टैंड भौरासला पहुंचा, काम शुरू
इंदौर. विनोद शर्मा ।
सिंहस्थ 2016 के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण कुमेड़ी में दो साल से जिस इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का खांका खींचा था फिलहाल वह अटक चुका है। यह भी तय है कि सिंहस्थ में श्रृद्धालुओं को इसका फायदा नहीं मिलेगा। आईएसबीटी को आकार देने में नाकाम रहे प्राधिकरण ने अब भौरासला चौराहे पर एक लाख वर्गफीट क्षेत्रफल में अस्थाई बस स्टैंड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
2004 से 2016 के बीच सिंहस्थ को लेकर इंदौर में जितनी भी योजनाओं के खांके खींचे गए वे आकार लेने से पहले ही औंधे मुंह घिरी हैं। फिर मामला नगर निगम के कान्ह नदी शुद्धीकरण का हो या फिर प्राधिकरण के प्रस्तावित आईएसबीटी का। प्रोजेक्ट दिसंबर में ही अटक गया था जब प्राधिकरण ने जमीन मालिकों को मनाने के मामले में हाथ टेक दिए थे। बावजूद इसके आईएसबीटी को लेकर प्राधिकरण के पदाधिकारी अपना पक्ष मजबूती से रखते रहे। उनकी हिम्मत ने जवाब दिया अब जब सिंहस्थ शुरू होने में 26 दिन ही बाकी है। बहरहाल, भौरासला चौराहे के साथ तीन ईमली चौराहा, देवगुराड़िया और नर्मदा-शिप्रा संगम पर प्राधिकरण ने अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था जुटाना शुरू कर दिया है।
शुरू हुआ अस्थाई काम...
प्राधिकरण ने भौरासला चौराहे पर (जहां एमआर-10 रोड खत्म हो रही है वहीं बायीं ओर) तकरीबन एक लाख वर्गफीट जमीन पर सिंहस्थ की तैयारियों के तहत अस्थाई बस स्टैंड बनाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में एक तरफ एमआर-10 की सर्विस रोड से सटे खेत को समतल किया जा रहा है दूसरी ओर दो दर्जन सुविधाघर का निर्माण भी शुरू हो चुका है। 4000 वर्गफीट का शेड भी बनेगा जो एंगल और टिन से बनेगा। यहां पब्लिक बुथ की व्यवस्था होगी। टिकट विंडो होंगे। बैठक व्यवस्था के लिए दरी और कुर्सी लगेगी। पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइटिंग के टेंडर निकाले हैं जो 4 अपै्रल तक आएंगे। बस स्टैंड पर एक वक्त में 70 से 75 बसें खड़ी हो सकेंगी। दुकानों को भी अस्थाई तौर जगह दी जाएगी ताकि लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी हो सके।
तीन इमली पर भी बनेगा बस स्टैंड
भौरासला की तरह ही तीन इमली पर भी अस्थाई बस स्टैंड बन रहा है जहां नवलखा बस स्टैंड को शिफ्ट किया जाएगा। स्टैंड ब्रिज से लगी खाली तकरीबन पौने दो एकड़ जमीन (पालदा रोड पर दायीं ओर) पर बनेगा। 750 वर्गफीट का शेड भी बनेगा जो यात्री प्रतिक्षालय रहेगा। एक वक्त में 25 बसें खड़ी होंगी। प्लॉट को लेवल करके पेवर लगाना शुरू कर दिया गया है। नाले की साइड सुविधाघर बनेंगे। पास में दो एकड़ का एक प्लॉट और है जहां बसें पार्क होगी।
यहां पार्किंग भी...
-- एमआर-10 रोड पर ही स्टार कैब के पास खाली जमीन पर बड़ी पार्किंग बन रही है जहां बसें और वाहन पार्क होंगे। इसका काम भी 10 अपै्रल तक पूरा हो जाएगा।
-- देवगुराड़िया पर समतल जमीन है जिसे पार्किंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
-- शिप्रा संगम स्थल के पास जमीन लेवल की है चूरी डालकर चलने लायक बनाया जाएगा। मुंडला दोस्तदार चौराहे पर समतल जमीन भी पार्किंग के लिए आरक्षित रहेगी।
सुविधा संपन्न होंगे बस स्टैंड
सिंहस्थ से पहले आईएसबीटी नहीं बन पाएगा। इसीलिए भौरासला पर बस स्टैंड बना रहे हैं। और भी जमीन का प्रावधान कर रखा है ताकि जरूरत पड़ने पर स्टैंड का विस्तार किया जा सके। तीन इमली पर भी बस स्टेंड बन रहा है जो भौरासला की अपेक्षा छोटा है। यहां भी जमीन जुटाई जा रही है।
शंकर लालवानी, अध्यक्ष
आईडीए
No comments:
Post a Comment