इंदौर. दबंग रिपोर्टर ।
धोखाधड़ी के मामले में 15 मार्च को गिरफ्तार किए गए प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल को लेकर पुलिस उनके घर पहुंची और तकरीबन डेढ़ लाख रुपए का वह सामान जब्त किया जो उन्हें छब्बू की पत्नी से मिले पैसों से खरीदा था। अब भी तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपए की रिकवरी होना बाकी है इसीलिए माना यह जा रहा है कि खारीवाल की पुलिस रिमांड दो-तीन दिन और बढ़ सकती है।
खारीवाल को लेकर पुलिस शनिवार दोपहर 3.30 बजे एबी रोड स्थित शहनाई रेसीडेंसी में उनके फ्लैट नं. 702 पहुंची। वहां तकरीबन 60 हजार की लागत से खरीदा गया एचपी का डेस्कटॉप, 8 हजार रुपए का प्रिंटर, 28 हजार रुपए की कीमत का सोनी म्यूजिक सिस्टम और तकरीबन 20 हजार में खरीदा गया करावके माइक जब्त किया। बताया जा रहा है कि यह सामान उसी पैसे से खरीदा गया है जो छब्बू को केस से बचाने के लिए उसकी पत्नी ने खारीवाल को दिया था। लंबी पूछताछ और छानबीन के बाद 6.30 बजे पुलिस उन्हें लेकर थाने रवाना हो गई।
चार बैंक खाते भी मिले
दस्तावेजों की जांच के दौरान पुलिस को खारीवाल के चार बैंक खाते भी मिले हैं। बैंक खाते एचडीएफसी, एसबीआई, बैंक आॅफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक में है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इन खातों की जांच भी करेंगे।
पैसा खर्च किया, रिकवरी मुश्किल
बताया जा रहा है कि पुलिस 5 लाख का हिसाब तलाशने में जुटी पुलिस ने डेढ़ लाख के सामान की रिकवरी तो कर ली लेकिन अब भी साढ़े तीन लाख का हिसाब बाकी है। यह राशि खारीवाल ने यात्रा में खर्च कर दी। यदि रकम मिल जाती तो सुप्रीमकोर्ट के कई निर्णयों के अनुसार खारीवाल की जमानत का रास्ता भी खुल जाता।
No comments:
Post a Comment