Friday, April 8, 2016

प्रेस क्लब की एजीएम आज, तय होगी तारीख

पिछली एजीएम की शिकायत रजिस्ट्रार को
प्रोसेडिंग की कॉपी मांगी
इंदौर. चीफ रिपोर्टर ।
इंदौर प्रेस क्लब की साधारण सभा आज होगी। एजीएम में  चुनाव की तारीख तय होगी। इसके अलावा अन्य मुद्दे अध्यक्ष की सहमति से रखे गए हैं जिन पर चर्चा होगी। वहीं नाराज सदस्यों ने फर्म एंड सोसायटी रजिस्ट्रार और उप रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर बीते दिनों हुई साधारण सभा पर आपत्ति ली और प्रोसेडिंग की कॉपी मांगी है। लिखित शिकायत में सदस्यों का कहना है कि प्रेस क्लब में कार्यकारिणी की इतनी दादागिरी है कि न वे पिछली बैठक की प्रोसेडिंग देने को तैयार है न ही हमारे पत्र ले रहे हैं।
एक तरफ प्रेस क्लब में एजीएम की तैयारियां हैं तो दूसरी तरफ एमजीएम को लेकर विरोध के सूर  तेज हो चुके हैं। इस संबंध में प्रेस क्लब सदस्य भानू जैन ने फर्म एंड रजिस्ट्रार विभाग के इंदौर से लेकर भोपाल तक के अधिकारियों को शिकायत की है। शिकायत में जैन ने लिखा है कि 6 दिसंबर को छह महीने का अतिरिक्त कार्यकाल खत्म होने के बाद भी 22 मार्च को कार्यकारिणी ने अवैधानिक एजीएम की। कार्यकाल खत्म होने के साथ ही कार्यकारिणी के अधिकार भी स्वत: ही समाप्त हो चुके हैं बावजूद इसके पिछली एजीएम में अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल की सदस्यता समाप्त की गई। और भी निर्णय लिए गए। मैंने आपके द्वारा जारी आदेश की कॉपी सहित पत्र लिखा तो उसे न प्रेस क्लब महासचिव ने ग्रहण किया न ही प्रेस क्लब के अन्य पदाधिकारियों ने। न स्टाफ ने आवक-जावक में लेने को तैयार है।
चुन-चुनकर दे रहे हैं बिदाई
प्रेस क्लब में जून से सदस्यों की सदस्यता पर ग्रहण सा लगा है। पहले फर्जी सदस्यों का मामला उठा और बाद में छानबीन समिति ने 400 सदस्यों की सूची बना दी। कुछ दिन पहले ढाई सौ सदस्यों की बिदाई कर दी। सदस्या को फर्जी बताकर चुन-चुनकर निकाला जा रहा है ताकि चुनाव में ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले।
पूरी कार्यकारिणी को कोर्ट में दूंगा चुनौती
प्रेस क्लब से जानकारी लेने में नाकाम रहे जैन ने फर्म एंड रजिस्ट्रार से बिती बैठक की प्रोसेडिंग की जानकारी मांगी है। उन्होंने कहा कि जब आपके द्वारा कार्यकारिणी को अधिकार शुन्य कर दिया गया था तो फिर उसने एजीएम बुलाकर निर्णय कैसे लिए? यदि उनकी नीयत साफ है तो प्रोसेडिंग की कॉपी क्यों नहीं दे रहे हैं। जिन-जिन पदाधिकारियों ने इस प्रोसेडिंग पर दस्तखत किए हैं मैं उनके खिलाफ कोर्ट की शरण लूंगा। उन्हें दस्तखत करने का हक किसने दिया?
गुंडागर्दी चरम पर है क्लब में
इंदौर प्रेस क्लब में संवैधानिक अधिकार शुन्य कार्यकारिणी सरेआम गुंडागर्दी कर रही है। मनमानी चरम पर है। अब जो करना है कोर्ट में करूंगा। मैंने पत्र लिखा था वह लेने से मना कर दिया। रजिस्टर एडी से जो भेजा था वह भी लेने से इनकार कर दिया जो वापस आ चुके हैं।
भानू जैन, सदस्या


No comments:

Post a Comment