- लाखों की कर चोरी उजागर होने की संभावना
इंदौर. चीफ रिपोर्टर ।
अपने खाने की क्वालिटी के कारण बीते कुछ दिनों से विवादों में घिरी होटल गुरूकृपा और होटल वृंदावन के खिलाफ डायरेक्टर जनरल आॅफ सेंट्रल एक्साइज इंटेलीजेंस (डीजीसीईआई) ने छापेमार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए हिसाब किताब के अनुसार दोनों होटलों की दो-दों शाखाओं ने लाखों रुपए के सर्विस टैक्स की चोरी की है।
स्थानीय इंटेलीजेंस से इन्फॉर्मेशन मिली थी कि गुरुकृपा की सरवटे बस स्टैंड और 10 शांति मंडपम (साउथ तुकोगंज) शाखाओं में सर्विस टैक्स की चोरी हो रही है। न्यू पलासिया और स्कीम-78 स्थित होटल वृंदावन की स्थिति भी कमोबेश यही है। सूचना मिलते ही डीजीसीईआई की इंदौर स्थित रीजनल यूनिट ने दोनों होटलों के चार ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई सुबह शुरू हुई थी जो मंगलवार देर रात तक जारी रही। इस दौरान अधिकारियों ने बिलिंग काउंटर व अकाउंट सेक्शन से कई चौकाने वाली जानकारी जुटाई जो इस बात की पुष्टि करती हैं कि दोनों होटलों में लाखों के सर्विस टैक्स की चोरी हुई।
करोड़ों का टर्नओवर है दोनों होटलों का
दोनों होटलों का कुल टर्नओवर करोड़ों में है। खासकर गुरुकृपा होटल जहां रियायती दरों के कारण खाने वालों की भीड़ लगी रहती है। कतार लगती है। अधिकारियों के अनुसार 60 फीसदी हिसाब ही बुक्स में है बाकी 40 फीसदी हिसाब छिपाकर टैक्स चोरी की जाती है।
ऐसे होती हे लाखों की टैक्स चोरी
गौरतलब है कि जिन रेस्टोरेंट या होटल में एअर कंडिशन या सेंट्रल ऐसी है वे सर्विस टैक्स के दायरे में आते हैं। वे ग्राहकों से सर्विस टैक्स वसूले या न वसूलें लेकिन उन्हें सर्विस टैक्स चुकाना होगा। सर्विस टैक्स बिल की 40 फीसदी राशि पर ही लगेगा। मसलन स्वच्छता उपकर के बाद सर्विस टैक्स की दर 14.5 प्रतिशत हो चुकी है। 5.8 प्रतिशत टैक्स लगना है। यदि 40 फीसदी बिलिंग आॅफ द रिकॉर्ड होती है तो इसका मतलब यह है कि होटल में सालाना लाखों की टैक्स चोरी हो रही है। सर्विस टैक्स से बचने के लिए होटलों में एसी की बात छिपाई जाती है। उन्हें एअर कुलिंग बताया जाता है।
इंदौर. चीफ रिपोर्टर ।
अपने खाने की क्वालिटी के कारण बीते कुछ दिनों से विवादों में घिरी होटल गुरूकृपा और होटल वृंदावन के खिलाफ डायरेक्टर जनरल आॅफ सेंट्रल एक्साइज इंटेलीजेंस (डीजीसीईआई) ने छापेमार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए हिसाब किताब के अनुसार दोनों होटलों की दो-दों शाखाओं ने लाखों रुपए के सर्विस टैक्स की चोरी की है।
स्थानीय इंटेलीजेंस से इन्फॉर्मेशन मिली थी कि गुरुकृपा की सरवटे बस स्टैंड और 10 शांति मंडपम (साउथ तुकोगंज) शाखाओं में सर्विस टैक्स की चोरी हो रही है। न्यू पलासिया और स्कीम-78 स्थित होटल वृंदावन की स्थिति भी कमोबेश यही है। सूचना मिलते ही डीजीसीईआई की इंदौर स्थित रीजनल यूनिट ने दोनों होटलों के चार ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई सुबह शुरू हुई थी जो मंगलवार देर रात तक जारी रही। इस दौरान अधिकारियों ने बिलिंग काउंटर व अकाउंट सेक्शन से कई चौकाने वाली जानकारी जुटाई जो इस बात की पुष्टि करती हैं कि दोनों होटलों में लाखों के सर्विस टैक्स की चोरी हुई।
करोड़ों का टर्नओवर है दोनों होटलों का
दोनों होटलों का कुल टर्नओवर करोड़ों में है। खासकर गुरुकृपा होटल जहां रियायती दरों के कारण खाने वालों की भीड़ लगी रहती है। कतार लगती है। अधिकारियों के अनुसार 60 फीसदी हिसाब ही बुक्स में है बाकी 40 फीसदी हिसाब छिपाकर टैक्स चोरी की जाती है।
ऐसे होती हे लाखों की टैक्स चोरी
गौरतलब है कि जिन रेस्टोरेंट या होटल में एअर कंडिशन या सेंट्रल ऐसी है वे सर्विस टैक्स के दायरे में आते हैं। वे ग्राहकों से सर्विस टैक्स वसूले या न वसूलें लेकिन उन्हें सर्विस टैक्स चुकाना होगा। सर्विस टैक्स बिल की 40 फीसदी राशि पर ही लगेगा। मसलन स्वच्छता उपकर के बाद सर्विस टैक्स की दर 14.5 प्रतिशत हो चुकी है। 5.8 प्रतिशत टैक्स लगना है। यदि 40 फीसदी बिलिंग आॅफ द रिकॉर्ड होती है तो इसका मतलब यह है कि होटल में सालाना लाखों की टैक्स चोरी हो रही है। सर्विस टैक्स से बचने के लिए होटलों में एसी की बात छिपाई जाती है। उन्हें एअर कुलिंग बताया जाता है।
No comments:
Post a Comment