इंदौर. चीफ रिपोर्टर ।
मÞुसाखेड़ी में कटी जिस कॉलोनी को बचाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने उसे इदरीशनगर का हिस्सा बता दिथा उसी इदरीशनगर के रहवासियों ने कॉलोनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को क्षेत्रवासियों ने इस संबंध में निगमायुक्त को लिखित शिकायत की है। उधर, राजेंद्रनगर थाने में बंद कॉलोनी के पहले विरोधी अंकित तोमर को लेकर नया खुलासा हुआ है। जिस आदमी पर जानलेवा हमले के आरोप में अंकित को बंद किया था उसी ने थाने पर अंकित के पक्ष में बयान दिया। कहा कि नानूराम कटारे ‘जिसकी कॉलोनी है’, ने फंसाया है।
मुसाखेड़ी स्थित इदरीशनगर और शांतिनगर के बीच नानूराम कटारे और सुरेंद्र मालवीय बेनाम कॉलोनी काटी है जिसकी शिकायत अंकित ने सबसे पहले की थी। जांच हुई। निगम अधिकारियों ने कहा नई कॉलोनी नहीं है। यह तो इदरीशनगर का हिस्सा है। इससे नाराज रहवासी संघ ने 23 फरवरी को जनसुनवाई में आवेदन दिया। बताया कि 18000 वर्गफीट जमीन कटारे और मालवीय बिना किसी अनुमति के प्लॉट काटकर बेच रहे हैं। इस कॉलोनी का इदरीशनगर से लेना-देना नहीं है। इसमें 2 फरवरी को हुई शिकायत का भी हवाला दिया गया है। रहवासियों ने चेताया कि कार्रवाई नहीं हुई तो वे 2 मार्च को निगम मुख्यालय पर धरना देंगे।
हवालात में पहुंचा दिया शिकायतकर्ता को
2 फरवरी को शिकायत करने वाले अंकित के खिलाफ आजादनगर पुलिस ने धारा 294, 323 और 506 में प्रकरण दर्ज किया। शिवनगर निवासी लक्ष्मण मंडलोई पर जानलेवा हमले की शिकायत नानूराम कटारे ने लिखाई। 15 फरवरी को लक्ष्मण ने थाने और कोर्ट में शपथ-पत्र दिया कि उसका और अंकित का कोई झगड़ा नहीं है। 10 फरवरी की रात मुझ पर किसी ने हमला किया था लेकिन मैंने अंकित को नहीं देखा। अंकित के नाम से रिपोर्ट कटारे ने लिखाई।
मÞुसाखेड़ी में कटी जिस कॉलोनी को बचाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने उसे इदरीशनगर का हिस्सा बता दिथा उसी इदरीशनगर के रहवासियों ने कॉलोनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को क्षेत्रवासियों ने इस संबंध में निगमायुक्त को लिखित शिकायत की है। उधर, राजेंद्रनगर थाने में बंद कॉलोनी के पहले विरोधी अंकित तोमर को लेकर नया खुलासा हुआ है। जिस आदमी पर जानलेवा हमले के आरोप में अंकित को बंद किया था उसी ने थाने पर अंकित के पक्ष में बयान दिया। कहा कि नानूराम कटारे ‘जिसकी कॉलोनी है’, ने फंसाया है।
मुसाखेड़ी स्थित इदरीशनगर और शांतिनगर के बीच नानूराम कटारे और सुरेंद्र मालवीय बेनाम कॉलोनी काटी है जिसकी शिकायत अंकित ने सबसे पहले की थी। जांच हुई। निगम अधिकारियों ने कहा नई कॉलोनी नहीं है। यह तो इदरीशनगर का हिस्सा है। इससे नाराज रहवासी संघ ने 23 फरवरी को जनसुनवाई में आवेदन दिया। बताया कि 18000 वर्गफीट जमीन कटारे और मालवीय बिना किसी अनुमति के प्लॉट काटकर बेच रहे हैं। इस कॉलोनी का इदरीशनगर से लेना-देना नहीं है। इसमें 2 फरवरी को हुई शिकायत का भी हवाला दिया गया है। रहवासियों ने चेताया कि कार्रवाई नहीं हुई तो वे 2 मार्च को निगम मुख्यालय पर धरना देंगे।
हवालात में पहुंचा दिया शिकायतकर्ता को
2 फरवरी को शिकायत करने वाले अंकित के खिलाफ आजादनगर पुलिस ने धारा 294, 323 और 506 में प्रकरण दर्ज किया। शिवनगर निवासी लक्ष्मण मंडलोई पर जानलेवा हमले की शिकायत नानूराम कटारे ने लिखाई। 15 फरवरी को लक्ष्मण ने थाने और कोर्ट में शपथ-पत्र दिया कि उसका और अंकित का कोई झगड़ा नहीं है। 10 फरवरी की रात मुझ पर किसी ने हमला किया था लेकिन मैंने अंकित को नहीं देखा। अंकित के नाम से रिपोर्ट कटारे ने लिखाई।