कालानी से लेकर चंपू-चिराग तक से नजदीकी
हार के बावजूद 2008 से 2013 के बीच कमाए 12 करोड़
इंदौर. विनोद शर्मा ।
राऊ के मतदाताओं के सामने किसान के बेटे के रूप में स्वयं का ब्रांडिंग करते आए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने 2008 की हार से लेकर 2013 की जीत के बीच पांच साल में करीब 12 करोड़ की संपत्ति अर्जित की। यानी सालाना 2.39 करोड़ की कमाई। किसी वक्त किसानी करता आया पटवारी परिवार आज राऊ-बिजलपुर का बड़ा बिल्डर घराना है। मनीष कालानी और चंपू-चिराग से लेकर कई घराने ऐसे हैं जिनके भागीदार के तौर पर पटवारी परिवार काम कर रहा है।
2.39 करोड़ की औसत आय के हिसाब से बात की जाए तो किसान पूत्र के पास 20 करोड़ से ज्यादा की पूंजी है। पालाखेड़ी, बिजलपुर, अलवासा, फतनखेड़ी में जीतू के नाम की जमीन है जो कृषि भूमि है। वहीं क्षेत्रवासियों की मानें तो पटवारी सिर्फ खेती तक सीमित नहीं है। इंदौर में मॉल संस्कृति की शुरूआत मनीष कालानी ने ट्रेजर आईलैंड से की तो उसके साथ ही पटवारी परिवार ने अपने बिल्डरशीप के काम का आगाज भी किया। टीआई, सेंट्रल मॉल से लेकर चंडीगढ़ व जयपुर तक कालानी ने जहां-जहां काम किया, पटवारी परिवार साथ रहा।
जहां कालानी, वहां जीतू..
बैंकों से अरबों का कर्ज लेकर अपनी सल्तनत खड़ी करने वाले मनीष कालानी ने जहां-जहां काम किया वहां पटवारी ने अहम योगदान दिया। टीआई और सेंट्रल मॉल के लिए खुदाई करने का मामला हो या फिर रंगवास व बिजलपुर में ट्रेजर समूह की कॉलोनियों के लिए जमीन जुटाने का। पटवारी ने हर मोर्चे पर कालानी का साथ दिया। उन्होंने इस काम में बिजलपुर के लोगों का दिल दुखाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
चंपू-चिराग के भी सरपरस्त
फिनिक्स टाउनशीप जमीन घोटाले में क्राइम ब्रांच जिन निलेश उर्फ चंपू अजमेरा और चिराग शाह को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है उनसे भी पटवारी की नजदीकियां चर्चा में रही है। पुलक सिटी के लिए दोनों को पटवारी ने ही जमीन दिलवाई थी। 6 मार्च 2011 को वरिष्ठ कांग्रेस नेता अर्जून सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए जीतू पटवारी ‘जो उस वक्त मप्र यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे’, का काफिला जिन गाड़ियों में चुरहट रवाना हुआ था उसमें चिराग की गाड़ी भी थी। इस गाड़ी का भामिता के पास एक्सीडेंट हुआ। इसमें कमलेश यादव और उमाशंकर यादव की मौत हो गई थी जबकि बाणगंगा निवासी गोपाल यादव घायल हो गए थे।
भाइयों को बनाया बिल्डर
पटवारी के दो भाई हैं भरत पटवारी और कुलभूषण पटवारी उर्फ नाना। भरत पटवारी कृष्णायन डेवलपर्स प्रा.लि., केएसपीएल शुभम सोलर एनर्जी पार्क प्रा.लि. और बी.पी.रीयल एस्टेट प्रा.लि. के डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं। कुलभूषण पटवारी इटीग्रेटेड कृषि प्रा.लि., हरिओम एग्रो रीसचर प्रा.लि., कृष्णायन डेवलपर्स प्रा.लि., सोलराइजर प्रोडक्ट प्रा.लि. और इंदौर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में डायरेक्टर हैं। पटवारी बंधू पटवारी रीयल एस्टेट प्रा.लि. के नाम से भी काम कर रहे हैं। कंपनी के नाम पर 4 करोड़ का लोन लिया था। कंपनी का पंजीकृत पता 582 पटवारी चौक बिजलपुर है। इस पते पर केबी लैंड डेवलपर्स प्रा.लि. भी पंजीबद्ध है।
5 साल में ऐसे बड़ी संपत्ति
वर्ष स्वयं के नाम पत्नी के नाम देनदारी
2008 80,62,000 45,14,150 6,72,790
2013 7,44,02,000 5,43,48,750 0000
वाणिज्यिक कर विभाग के छापे
फोम एवं मैट्रेस व्यवसायियो से वसूले 26 लाख
इंदौर. चीफ रिपोर्टर ।
वाणिज्यिक कर विभाग के एंटी इवेजन विंग ‘ए’ ने दो फोम और मैट्रेस कारोबारियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान दोनों ने कर चोरी स्वीकारी और 26 लाख रुपए जमा कराए।
आयुक्त राघवेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश और विंग प्रभारी व उपायुक्त धर्मपाल शर्मा के नेतृत्व में 30 अधिकारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई जवाहरमार्ग स्थित फकरी फोम ऐंड कारपेट और कलकत्तावाला कापोर्रेशन के छह ठिकानों पर हुई। इनमें गोदाम और घर भी शामिल हैं। कार्रवाई के बाद मौके पर ही 25.50 लाख रुपए कर एवं पेनल्टी के जमा कराये गए।
यह है गड़बड़
1- व्यवसायी से कच्ची पर्चियां जप्त की गयी जिस पर व्यवसायी द्वारा पेनल्टी जमा करायी गयी। इनकी विस्तृत स्क्रूटनी के बाद और भी मांग निकलेगी।
2- व्यवसायी के यहां लेखा पुस्तकों की तुलना में भौतिक स्टॉक में हेरफेर पाया गया इस पर व्यवसायी द्वारा पेनल्टी जमा कराई गई ।
3- सोफे के आयातित कपड़े पर प्रवेश कर नहीं जमा कराया जा रहा था जिसकी कर एवं पेनाल्टी मौके पर जमा कराई गई।
हार के बावजूद 2008 से 2013 के बीच कमाए 12 करोड़
इंदौर. विनोद शर्मा ।
राऊ के मतदाताओं के सामने किसान के बेटे के रूप में स्वयं का ब्रांडिंग करते आए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने 2008 की हार से लेकर 2013 की जीत के बीच पांच साल में करीब 12 करोड़ की संपत्ति अर्जित की। यानी सालाना 2.39 करोड़ की कमाई। किसी वक्त किसानी करता आया पटवारी परिवार आज राऊ-बिजलपुर का बड़ा बिल्डर घराना है। मनीष कालानी और चंपू-चिराग से लेकर कई घराने ऐसे हैं जिनके भागीदार के तौर पर पटवारी परिवार काम कर रहा है।
2.39 करोड़ की औसत आय के हिसाब से बात की जाए तो किसान पूत्र के पास 20 करोड़ से ज्यादा की पूंजी है। पालाखेड़ी, बिजलपुर, अलवासा, फतनखेड़ी में जीतू के नाम की जमीन है जो कृषि भूमि है। वहीं क्षेत्रवासियों की मानें तो पटवारी सिर्फ खेती तक सीमित नहीं है। इंदौर में मॉल संस्कृति की शुरूआत मनीष कालानी ने ट्रेजर आईलैंड से की तो उसके साथ ही पटवारी परिवार ने अपने बिल्डरशीप के काम का आगाज भी किया। टीआई, सेंट्रल मॉल से लेकर चंडीगढ़ व जयपुर तक कालानी ने जहां-जहां काम किया, पटवारी परिवार साथ रहा।
जहां कालानी, वहां जीतू..
बैंकों से अरबों का कर्ज लेकर अपनी सल्तनत खड़ी करने वाले मनीष कालानी ने जहां-जहां काम किया वहां पटवारी ने अहम योगदान दिया। टीआई और सेंट्रल मॉल के लिए खुदाई करने का मामला हो या फिर रंगवास व बिजलपुर में ट्रेजर समूह की कॉलोनियों के लिए जमीन जुटाने का। पटवारी ने हर मोर्चे पर कालानी का साथ दिया। उन्होंने इस काम में बिजलपुर के लोगों का दिल दुखाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
चंपू-चिराग के भी सरपरस्त
फिनिक्स टाउनशीप जमीन घोटाले में क्राइम ब्रांच जिन निलेश उर्फ चंपू अजमेरा और चिराग शाह को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है उनसे भी पटवारी की नजदीकियां चर्चा में रही है। पुलक सिटी के लिए दोनों को पटवारी ने ही जमीन दिलवाई थी। 6 मार्च 2011 को वरिष्ठ कांग्रेस नेता अर्जून सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए जीतू पटवारी ‘जो उस वक्त मप्र यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे’, का काफिला जिन गाड़ियों में चुरहट रवाना हुआ था उसमें चिराग की गाड़ी भी थी। इस गाड़ी का भामिता के पास एक्सीडेंट हुआ। इसमें कमलेश यादव और उमाशंकर यादव की मौत हो गई थी जबकि बाणगंगा निवासी गोपाल यादव घायल हो गए थे।
भाइयों को बनाया बिल्डर
पटवारी के दो भाई हैं भरत पटवारी और कुलभूषण पटवारी उर्फ नाना। भरत पटवारी कृष्णायन डेवलपर्स प्रा.लि., केएसपीएल शुभम सोलर एनर्जी पार्क प्रा.लि. और बी.पी.रीयल एस्टेट प्रा.लि. के डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं। कुलभूषण पटवारी इटीग्रेटेड कृषि प्रा.लि., हरिओम एग्रो रीसचर प्रा.लि., कृष्णायन डेवलपर्स प्रा.लि., सोलराइजर प्रोडक्ट प्रा.लि. और इंदौर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में डायरेक्टर हैं। पटवारी बंधू पटवारी रीयल एस्टेट प्रा.लि. के नाम से भी काम कर रहे हैं। कंपनी के नाम पर 4 करोड़ का लोन लिया था। कंपनी का पंजीकृत पता 582 पटवारी चौक बिजलपुर है। इस पते पर केबी लैंड डेवलपर्स प्रा.लि. भी पंजीबद्ध है।
5 साल में ऐसे बड़ी संपत्ति
वर्ष स्वयं के नाम पत्नी के नाम देनदारी
2008 80,62,000 45,14,150 6,72,790
2013 7,44,02,000 5,43,48,750 0000
वाणिज्यिक कर विभाग के छापे
फोम एवं मैट्रेस व्यवसायियो से वसूले 26 लाख
इंदौर. चीफ रिपोर्टर ।
वाणिज्यिक कर विभाग के एंटी इवेजन विंग ‘ए’ ने दो फोम और मैट्रेस कारोबारियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान दोनों ने कर चोरी स्वीकारी और 26 लाख रुपए जमा कराए।
आयुक्त राघवेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश और विंग प्रभारी व उपायुक्त धर्मपाल शर्मा के नेतृत्व में 30 अधिकारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई जवाहरमार्ग स्थित फकरी फोम ऐंड कारपेट और कलकत्तावाला कापोर्रेशन के छह ठिकानों पर हुई। इनमें गोदाम और घर भी शामिल हैं। कार्रवाई के बाद मौके पर ही 25.50 लाख रुपए कर एवं पेनल्टी के जमा कराये गए।
यह है गड़बड़
1- व्यवसायी से कच्ची पर्चियां जप्त की गयी जिस पर व्यवसायी द्वारा पेनल्टी जमा करायी गयी। इनकी विस्तृत स्क्रूटनी के बाद और भी मांग निकलेगी।
2- व्यवसायी के यहां लेखा पुस्तकों की तुलना में भौतिक स्टॉक में हेरफेर पाया गया इस पर व्यवसायी द्वारा पेनल्टी जमा कराई गई ।
3- सोफे के आयातित कपड़े पर प्रवेश कर नहीं जमा कराया जा रहा था जिसकी कर एवं पेनाल्टी मौके पर जमा कराई गई।
No comments:
Post a Comment