Friday, November 4, 2016

7628 वर्गफीट अवैध पलसीकर का ‘सक्षम’ भवन

भवन अधिकारी की जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश
घर का नक्शा मंजूर कराकर मल्टी बनाकर बेच दी गई
इंदौर. विनोद शर्मा ।
पारिवारिक उपयोग के लिए घर की मंजूरी लेकर पलसीकर में जिस इमारत को बनाकर बेचा गया है उसमें स्वीकृति से 7628 वर्गफीट ज्यादा निर्माण हुआ है। इसके लिए चौतरफा एमओएस कब्जाकर बड़ी मात्रा में हेंगिंग की गई है। इसका खुलासा 15वें अपर जिला न्यायाधीश बी.एल.प्रजापति के समक्ष प्रस्तुत नगर निगम की रिपोर्ट में हुआ है। हालांकि अब तक जिम्मेदार मैदानी अमला बिल्डिंग का काम तक नहीं रुकवा पाया है।
भवन के नाम पर बनी इस इमारत में बिल्डर सोनू चांदवानी  उर्फ सक्षम की मनमानी का खुलासा दबंग दुनिया ने 4 अक्टूबर 2016 को ‘घर के लिए ली अनुमति, मल्टी बनाकर बेच दी’, शीर्षक से प्रकाशित समाचार में किया था। राजमहल कॉलोनी निवासी निलेश दरियानी की शिकायत और दबंग दुनिया की खबर के आधार पर मामला कोर्ट पहुंचा। कोर्ट के निर्देश पर जोन-2 के भवन अधिकारी पी.एस.कुशवाह ने जांच की और मौका पंचनामा के साथ जांच रिपोर्ट सबमिट की।
सटिक रही दबंग दुनिया की रिपोर्ट
4 अक्टूबर 2016 को दबंग दुनिया ने प्रथम पृष्ठ पर बिल्डिंग को लेकर जो समाचार प्रकाशित किया था उसमें उल्लेख किया था कि इन्दरसिंह के बेटों हरभजनसिंह, भूपेंद्रसिंह, सतवंतसिंह, चरणजीतसिंह और कमलजीतसिंह ने 5675 वर्गफीट प्लॉट पर सितंबर 2014 में करीब 7450 वर्गफीट निर्माण की अनुमति ली। निर्माण किया 15078 वर्गफीट। अतिरिक्त 7628 वर्गफीट। जिसे 4100 रुपए/वर्गफीट में बेचकर 3.12 करोड़ कमाएगा बिल्डर।
नपती हुई तो बिल्डर गायब
भवन अधिकारी कुशवाह ने जो पंचनामा रिपोर्ट दी है उसके अनुसार जब बिल्डिंग की नपती की गई तब शिकायतकर्ता निलेश और उनके वकील विजय नागपाल तो मौके पर मौजूद थे लेकिन बार-बार सूचना देने के बावजूद निर्माणकर्ताओं की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ। न प्लॉट मालिक इन्दरसिंह के बेटों हरभजनसिंह, भूपेंद्रसिंह, सतवंतसिंह, चरणजीतसिंह और कमलजीतसिंह। न ही बदनाम बिल्डर सोनू चांदवानी ‘सक्षम’।
नहीं रूका काम
मामला न सिर्फ नगर निगम के गलियारों तक सिमित रहा बल्कि जिला सत्र न्यायालय तक पहुंच चुका है। बावजूद इसके अब तक नगर निगम मौके पर जाकर सोनू सक्षम द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को रूकवाने तक की हिम्मत नहीं की। न सिर्फ निर्माण बल्कि फ्लैट्स की बिक्री भी जारी है।
कहां कितना अवैध निर्माण
बेसमेंट दक्षीण की ओर- 580.71 वर्गफीट
ग्राउंड फ्लोर
पूर्व - 425 वर्गफीट
पश्चिम - 65 वर्गफीट
उत्तर - 696 वर्गफीट
दक्षीण - 143 वर्गफीट
कुल - 1329 वर्गफीट
पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल
उत्तर में - 696 वर्गफीट
ओपन टू स्काई - 502 वर्गफीट
दक्षीण में - 244 वर्गफीट
दक्षीण में - 334 वर्गफीट
उत्तर में - 455 वर्गफीट
पूर्व में - 317 वर्गफीट
एक मंजिल का कुल - 1346 वर्गफीट
तीन मंजिल पर - 4039 वर्गफीट
टेरेस फ्लोर
हॉल - 1675 वर्गफीट


No comments:

Post a Comment