-भाइयों और कारिंदों को बनाया डायरेक्टर
- मंत्री के साथ बनाई शुभम रेसीडेंसी
इंदौर. विनोद शर्मा ।
किसी भी मुद्दे पर प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार तक को घेरते आए विधायक जितेंद्र ‘जीतू’ पटवारी सखा मनीष कालानी की तरह ही कॉर्पोरेट सेक्टर में भी अपनी पेठ जमाने में लगे हैं। कालानी की तरह ही उन्होंने ने भी फर्जी कंपनियां खड़ी कर दी। अपने रिश्तेदारों और कारिंदों को डायरेक्टर बना दिया। पटवारी पोषित समूह न सिर्फ एग्रो इंडस्ट्री और रीयल एस्टेट तक ही सीमित नहीं रहा, अब सोलर पैनल और मेडिकल एज्यूकेशन तक में पांव पसार चुका है।
पटवारी ने कालानी को कॉलोनी में मदद की। कालानी ने पटवारी बंधुओं को कॉर्पोरेट कल्चर की शिक्षा दी और उन्हें किसान परिवार को कॉर्पोरेट घराना बना दिया। इस काम के लिए जीतू पटवारी को बाहर रखा गया ताकि वे राजनीति में ऊंचा मुकाम बनाएं और अपने बंधुओं, भागीदारों और कारिंदो की व्यावसायिक पकड़ मजबूत करने में मदद करे। पटवारी समर्थक प्रणव पचौरी, सुनील चौधरी, राकेश शिवहरे, निलेश सोलंकी के साथ कॉर्पोरेट कमान संभाली भाई भरत पटवारी और कुलभूषण पटवारी ने। समूह के पास दर्जनभर से ज्यादा कंपनियां पंजीबद्ध है जिसमें से 80 फीसदी कागजी हैं।
‘पटवारी’ के खिलाफ केस...
भारत और कुलभूषण की कंपनी है पटवारी रीयल एस्टेट प्रा.लि.। इस कंपनी के खिलाफ चीफ ज्यूडिशियल मजिस्टेÑेट कोर्ट ग्वालियर में दो केस चल रहे हैं। 16 सितंबर 2008 को धारा 162 और इसी तारीख को धारा 220(1) व 220(2) के तहत दर्ज है। कंपनी पर चार करोड़ की देनदारी है।
मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी
अपने चुनावी वादे के अनुसार पटवारी राऊ में बड़ा अस्पताल तो नहीं खोल सके लेकिन शायद इसकी एक बड़ी वजह ट्रूबा कॉलेज के पास पटवारी का प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज भी है। पटवारी ने इसके लिए अपने प्रोफेशनल मित्रों के साथ इंदौर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के नाम से 31 अक्टूबर 2012 ‘चुनाव जीतने से सालभर पहले ही’, कंपनी रजिस्टर्ड करवा ली थी। इस कंपनी का पता फ्लैट नं. 108 सी-2 शुभम रेसीडेंसी (पटवारी के घर के पीछे) दर्ज है। इसमें प्रणव पचौरी और राकेश शिवहरे के साथ कुलभूषण पाटीदार पार्टनर है।
यह है टीम पटवारी
भारत पिता रमेशचंद्र पटवारी : 6 फरवरी 1981 को जन्में भारत का डायरेक्टर आईडेंटिफिकेशन नंबर (डीन) 00369805 है। बिजलपुर के सर्वे नं. 105/1/1 की 1.002 हेक्टेयर जमीन पर पटवारी रीयल एस्टेट प्रा.लि. तर्फे डायरेक्टर भारत पटवारी ने 14 फरवरी 2011 को पी+6 टाउनशीप का नक्शा मंजूर करवाया था जिसे आज शुभम रेसीडेंसी के नाम से जाना जाता है।
कुलभूषण पिता रमेशचंद्र पटवारी : 7 जनवरी 1982 को जन्में नाना का डीन 01219431 है। बिजलपुर की सर्वे नं. 979/1/1 की 0.712 हेक्टेयर जमीन आज भी पटवारी रीयल एस्टेट प्रा.लि. तर्फे डायरेक्टर कुलभूषण के नाम है। इटीग्रेटेड कृषि प्रा.लि., हरिओम एग्रो रीसचर प्रा.लि., कृष्णायन डेवलपर्स प्रा.लि., सोलराइजर प्रोडक्ट प्रा.लि. और इंदौर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में डायरेक्टर है।
प्रणव पिता चंद्रमोहन पचौरी : 22 अगस्त 1981 को जन्म। डीन 06392352 है। विक्रमनगर उज्जैन निवासी है। मप्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी के साथ उज्जैन में ही पढ़े। इसी दौरान जीतू पटवारी से जुड़े। बायो टेक कृषि प्रा.लि., नेचुरल कल्टीवेटस प्रा.लि., इंटीग्रेटेड कृषि प्रा.लि. और हरि ओम एग्रो रिसर्चर प्रा.लि. जैसी कंपनी में 9 दिसंबर 2013 में एक साथ डायरेक्टर बने। महाकालेश्वर चिकित्सा एवं शोधसंस्थान और इंदौर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में भी डायरेक्टर।
सुमित पिता कल्याणमल मंत्री : बिजलपुर के सर्वे नं. 105/1/1 की 1.002 हेक्टेयर जमीन पर पटवारी रीयल एस्टेट प्रा.लि. ने जिस जमीन पर मल्टी का नक्शा मंजूर करवाया था उसे डेवलप सुमित की शुभम डेवलपर्स ने किया है। इसीलिए इसका नाम शुभम रेसीडेंसी है। मंत्री के साथ केएसपीएल शुभम सोलर एनर्जी पार्क प्रा.लि. में भारत पटवारी भी पार्टनर है। 20 अक्टूबर 2014 में सर्वे नं. 105/1/1 का नामांतरण शुभम डेवलपस के नाम हो गया।
(सुखलिया निवासी राकेश शिवहरे, राजीव चौहान, अतूल कुमार जैन भी पटवारी साम्राज्य का हिस्सा हैं। )
- मंत्री के साथ बनाई शुभम रेसीडेंसी
इंदौर. विनोद शर्मा ।
किसी भी मुद्दे पर प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार तक को घेरते आए विधायक जितेंद्र ‘जीतू’ पटवारी सखा मनीष कालानी की तरह ही कॉर्पोरेट सेक्टर में भी अपनी पेठ जमाने में लगे हैं। कालानी की तरह ही उन्होंने ने भी फर्जी कंपनियां खड़ी कर दी। अपने रिश्तेदारों और कारिंदों को डायरेक्टर बना दिया। पटवारी पोषित समूह न सिर्फ एग्रो इंडस्ट्री और रीयल एस्टेट तक ही सीमित नहीं रहा, अब सोलर पैनल और मेडिकल एज्यूकेशन तक में पांव पसार चुका है।
पटवारी ने कालानी को कॉलोनी में मदद की। कालानी ने पटवारी बंधुओं को कॉर्पोरेट कल्चर की शिक्षा दी और उन्हें किसान परिवार को कॉर्पोरेट घराना बना दिया। इस काम के लिए जीतू पटवारी को बाहर रखा गया ताकि वे राजनीति में ऊंचा मुकाम बनाएं और अपने बंधुओं, भागीदारों और कारिंदो की व्यावसायिक पकड़ मजबूत करने में मदद करे। पटवारी समर्थक प्रणव पचौरी, सुनील चौधरी, राकेश शिवहरे, निलेश सोलंकी के साथ कॉर्पोरेट कमान संभाली भाई भरत पटवारी और कुलभूषण पटवारी ने। समूह के पास दर्जनभर से ज्यादा कंपनियां पंजीबद्ध है जिसमें से 80 फीसदी कागजी हैं।
‘पटवारी’ के खिलाफ केस...
भारत और कुलभूषण की कंपनी है पटवारी रीयल एस्टेट प्रा.लि.। इस कंपनी के खिलाफ चीफ ज्यूडिशियल मजिस्टेÑेट कोर्ट ग्वालियर में दो केस चल रहे हैं। 16 सितंबर 2008 को धारा 162 और इसी तारीख को धारा 220(1) व 220(2) के तहत दर्ज है। कंपनी पर चार करोड़ की देनदारी है।
मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी
अपने चुनावी वादे के अनुसार पटवारी राऊ में बड़ा अस्पताल तो नहीं खोल सके लेकिन शायद इसकी एक बड़ी वजह ट्रूबा कॉलेज के पास पटवारी का प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज भी है। पटवारी ने इसके लिए अपने प्रोफेशनल मित्रों के साथ इंदौर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के नाम से 31 अक्टूबर 2012 ‘चुनाव जीतने से सालभर पहले ही’, कंपनी रजिस्टर्ड करवा ली थी। इस कंपनी का पता फ्लैट नं. 108 सी-2 शुभम रेसीडेंसी (पटवारी के घर के पीछे) दर्ज है। इसमें प्रणव पचौरी और राकेश शिवहरे के साथ कुलभूषण पाटीदार पार्टनर है।
यह है टीम पटवारी
भारत पिता रमेशचंद्र पटवारी : 6 फरवरी 1981 को जन्में भारत का डायरेक्टर आईडेंटिफिकेशन नंबर (डीन) 00369805 है। बिजलपुर के सर्वे नं. 105/1/1 की 1.002 हेक्टेयर जमीन पर पटवारी रीयल एस्टेट प्रा.लि. तर्फे डायरेक्टर भारत पटवारी ने 14 फरवरी 2011 को पी+6 टाउनशीप का नक्शा मंजूर करवाया था जिसे आज शुभम रेसीडेंसी के नाम से जाना जाता है।
कुलभूषण पिता रमेशचंद्र पटवारी : 7 जनवरी 1982 को जन्में नाना का डीन 01219431 है। बिजलपुर की सर्वे नं. 979/1/1 की 0.712 हेक्टेयर जमीन आज भी पटवारी रीयल एस्टेट प्रा.लि. तर्फे डायरेक्टर कुलभूषण के नाम है। इटीग्रेटेड कृषि प्रा.लि., हरिओम एग्रो रीसचर प्रा.लि., कृष्णायन डेवलपर्स प्रा.लि., सोलराइजर प्रोडक्ट प्रा.लि. और इंदौर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में डायरेक्टर है।
प्रणव पिता चंद्रमोहन पचौरी : 22 अगस्त 1981 को जन्म। डीन 06392352 है। विक्रमनगर उज्जैन निवासी है। मप्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी के साथ उज्जैन में ही पढ़े। इसी दौरान जीतू पटवारी से जुड़े। बायो टेक कृषि प्रा.लि., नेचुरल कल्टीवेटस प्रा.लि., इंटीग्रेटेड कृषि प्रा.लि. और हरि ओम एग्रो रिसर्चर प्रा.लि. जैसी कंपनी में 9 दिसंबर 2013 में एक साथ डायरेक्टर बने। महाकालेश्वर चिकित्सा एवं शोधसंस्थान और इंदौर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में भी डायरेक्टर।
सुमित पिता कल्याणमल मंत्री : बिजलपुर के सर्वे नं. 105/1/1 की 1.002 हेक्टेयर जमीन पर पटवारी रीयल एस्टेट प्रा.लि. ने जिस जमीन पर मल्टी का नक्शा मंजूर करवाया था उसे डेवलप सुमित की शुभम डेवलपर्स ने किया है। इसीलिए इसका नाम शुभम रेसीडेंसी है। मंत्री के साथ केएसपीएल शुभम सोलर एनर्जी पार्क प्रा.लि. में भारत पटवारी भी पार्टनर है। 20 अक्टूबर 2014 में सर्वे नं. 105/1/1 का नामांतरण शुभम डेवलपस के नाम हो गया।
(सुखलिया निवासी राकेश शिवहरे, राजीव चौहान, अतूल कुमार जैन भी पटवारी साम्राज्य का हिस्सा हैं। )
No comments:
Post a Comment