[12:18 AM, 8/30/2016] Bosssssss: good
[12:24 AM, 8/30/2016] +91 77238 93660:
फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने वाली कंपनी में करीब एक करोड़ की टैक्स चोरी का अनुमान
इंदौर. विनोद शर्मा ।
फायर फाइटिंग सिस्टम स्थापित करने वाली स्पायकॉम इंडिया प्रा.लि. के खिलाफ कस्टम, सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स विभाग की टीम ने सोमवार दोपहर छापेमार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान एक करोड़ से ज्यादा की कर चोरी उजागर होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कंपनी के क्लाइंट्स की सूची में ट्रेजर समूह का भी नाम है जहां बीते सप्ताह विभाग ने छापेमार कार्रवाई करके करीब दो करोड़ की कर चोरी उजागर की थी। इसीलिए इस कार्रवाई को ट्रेजर समूह पर हुई कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है।
दर्जनभर अधिकारियों के दस्ता सोमवार दोपहर एबी रोड स्थित आॅर्बिटमॉल के सामने 402 प्रिंसेस बिजनेस स्काईपार्क पहुंचा। स्पायकॉम ने कुछ समय पहले ही यहां आॅफिस शिफ्ट किया है। इससे पहले आॅफिस 406 हाईड पार्क मीरापथ पर था। अपै्रल 2008 में पंजीबद्ध हुई डी.के.शर्मा और विक्रांत शर्मा की यह कंपनी ट्रेजर, टेवा, आइशर, नेशले, केडबरी, क्राम्पटन,, महिंद्रा टूव्हीलर, वॉलवो-आइशर जैसी दो दर्जन से अधिक कंपनियों के 50 प्रोजेक्ट पर 120.48 करोड़ से अधिक का फायर फाइटिंग सिस्टम लगा चुकी है। चूंकि कंपनी सर्विस प्रोवाइडर है इसीलिए उसे सर्विस टैक्स चुकाना था जो कि नहीं चुकाया गया।
एक करोड़ से अधिक की कर चोरी
अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कई अहम दस्तावेजी प्रमाण मिले हैं जो कि प्रथम दृष्टया एक करोड़ से ऊपर की कर चोरी की पुष्टि करते हैं। हालांकि सही आंकड़ा इन दस्तावेजों की जांच और कंपनी द्वारा जमा किए गए सर्विस टैक्स का आंकलन करने के बाद ही उजागर होगा।
पाइपकॉन प्रोडक्ट बनाए, स्पायकॉम फिटिंग करे
समूह की एक कंपनी और है पाइपकॉन सेफ्टी इंजीनियरिंग प्रा.लि. जिसका पता तुलसियाना रेसीडेंसी ब्लॉक सी 507 दर्ज है। कंपनी जून 2014 से रबर और प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाती है जिनका इस्तेमाल स्पायकॉम फायर फाइटिंग सिस्टम की फिटिंग में करती है। अब इसका आॅफिस भी प्रिंसेस बिजनेस स्काईपार्क में है।
ट्रेजर समूह ने नहीं जमा किए करीब दो करोड़
बीते बुधवार को ट्रेजर समूह पर सर्विस टैक्स विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की थी। कार्रवाई करीब-करीब संपन्न हो चुकी है। इसमें करीब दो करोड़ का ऐसा सर्विस टैक्स सामने आया जो कंपनी ने चुकाया नहीं था। हालांकि समूह का कहना था कि जिन लोगों को लीज पर प्रॉपर्टी दी हुई है उनसे ही बड़ी मात्रा में पैसा नहीं मिल पाया था इसीलिए जमा नहीं कर पाए।
जहां ट्रेजर, स्पायकॉम के फायर सिस्टम
प्रोजेक्ट लागत
टीआई मॉल बिलासपुर 2100 लाख
टीआई मॉल उदयपुर 644 लाख
टीआई मॉल उदयपुर 349 लाख
सूर्या टीआई मॉल भिलाई 317 लाख
टीआई मॉल जबलपुर 310 लाख
ट्रेजर बाजार, उज्जैन 178 लाख
डेस्टिनेशन मॉल, इंदौर 680 लाख
नमन मॉल, इंदौर 134 लाख
कंपनी के उत्पाद
यूटिलिटी पाइपलाइन, प्लम्बिंग सेनिटेशन, गैस बेस्ड आॅटोमेटिक सिस्टम, पेसिव फायर प्रोटेक्शन सिस्टम, फोम बेस्ड सिस्टम, वॉटर बेस्ड, फायर डिटेक्शन सिस्टम।